नई दिल्ली। संसद के हंगामेदार मानसून सत्र के बीच राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू बुधवार को भावुक हो गए। उन्होंने सदन में विपक्ष के बर्ताव की निंदा की। उन्होंने कहा कि संसद में जो हुआ, उससे मैं बहुत दुखी हूं। कल जब कुछ सदस्य टेबल पर आए, तो सदन की गरिमा को चोट पहुंची और मैं पूरा रात नहीं सो पाया। राज्यसभा चेयरमैन ने विपक्ष की लगातार मांग पर कहा कि आप सरकार को इस बात के लिए फोर्स नहीं कर सकते कि वो क्या करे, क्या नहीं?
सूत्रों के मुताबिक, नायडू मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य भाजपा सांसदों ने बुधवार सुबह नायडू से मुलाकात की।
Ruckus by Opposition MPs in Rajya Sabha
House adjourned till 12 noon pic.twitter.com/NmH4AJgoMm
— ANI (@ANI) August 11, 2021
क्या है मामला
इससे पहले मंगलवार को संसद में अर्मादित व्यवहार देखने को मिला था। राज्यसभा में एक बार फिर विपक्षी दलों के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्षी दलों के नेता वेल में पहुंचे और डेस्क पर चढ़कर आसन की तरफ रूल बुल भी फेंक दी। कई बार हुए हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी।
लोकसभा अनिश्चितकाल के स्थगित
विपक्ष के भारी हंगामेके बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई। वहीं, राज्यसभा भी दोपहर 12 बजे तक के लिए टाल दी गई है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक ही चलना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved