काराकस। बेलगाम महंगाई से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश (South American countries) वेनेजुएला (Venezuela) में नए मुद्र परिवर्तन(currency changed) 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं. इसके तहत वर्तमान में 10 लाख बोलीवर की कीमत मात्र 1 बोलीवर ही रह जाएगी. इसलिए वेनेजुएला डिजिटल कॉइन ‘रिजर्व’ (Venezuela Digital Coin ‘Reserve’) पर आधारित एक क्रिप्टोकरंसी(cryptocurrency) क्रांति के जरिए हालात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा है. ये डिजिटल मुद्रा (digital currency) मार्च 2020 से ही प्रचलन में है.
10 लाख बोलीवर के नोटों को खत्म करने का निर्णय सरकार द्वारा लागू किए गए मुद्रा परिवर्तनों का एक और एक्सपेरिमेंट होगा. संचार मंत्री फ्रेडी नानेज ने ट्वीट कर कहा, ‘देश का सेंट्रल बैंक 5, 10, 20, 50 और 100 बोलीवर के अंकित मूल्य और एक बोलीवर के सिक्के के साथ नए नोट जारी करेगा. नई व्यवस्था में 100 बोलीवर सबसे बड़ा नोट होगा और उसकी कीमत वर्तमान के 10 करोड़ बोलीवर के बराबर होगी.
यह लगातार छठा साल है, जब वेनेजुएला में मंदी की स्थिति बनी हुई है. खाद्य वस्तुएं महंगी होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वे गरीबी में फंसते जा रहे हैं. अमेरिकी डॉलर के बढ़ते मूल्य की वजह से यहां खाने की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं और लाखों लोग गरीब हो गए हैं. पिछले दशक में भी इससे मिलते-जुलते दो परिवर्तन किए गए थे, लेकिन इसने वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति को बदलने के लिए बहुत कम काम किया है. यही वजह है कि इस बार भी नोटों में हुए परिवर्तन को लेकर लोगों के बीच संदेह है. 2008 में पूर्व राष्ट्रपति हूगो चावेज ने बोलीवर से तीन जीरों को हटाने का फैसला किया. उनके उत्तराधिकारी निकोलस मदुरो ने 2018 में पांच जीरों वाले नोटों को हटाया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के इस फैसले के बाद से ही मार्केट में 10 लाख बोलीवर की कमी होने लगी है. वहीं बढ़ती महंगाई की वजह से 5 लीटर पानी की बोतल खरीदने के लिए 74 लाख बोलीवर की जरूरत पड़ती है, जो 1.84 डॉलर के बराबर है. इससे वेनेजुएला की बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.