इंदौर (Indore)। गुरूवार को देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में स्थापित सीएनजी संयंत्र के वेंडर्स ने अचानक काम रोक दिया। दरअसल इस प्लांट को जेसीबी, पोकलेन, वाटर और मैन पॉवर सप्लाई करने वाले कॉन्ट्रेक्ट फर्मों का करोड़ों रुपया अटका हुआ है। कामबंद कर बैठे वेंडर्स ने बताया कि ever,enviro और gps Ltd जैसी अनुबंधित एजेंसियों के मार्फत वे प्लांट को पानी, कर्मचारी, टैंकर, जेसीबी और पोकलेन मशीनों की सेवाएं देते आ रहे है जिसका लंबे समय से भुगतान अटका हुआ है और ये कॉन्ट्रेक्टर्स लाखों की जीएसटी भी नही भर पा रहे हैं। मजबूरन गुरूवार को सभी वेंडर्स ने अपने कर्मचारियों के साथ काम बंद कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह बायो सीएनजी प्लांट एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है जहां से 14 लाख रु की 14 टन बायो सीएनजी बनाई जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved