• img-fluid

    सिंगापुर टाउनशिप का रोड अंडरब्रिज से वाहनों की आवाजाही रविवार से होगी बंद

  • May 26, 2023


    रेल लाइन दोहरीकरण का होगा काम, महीनेभर लोगों को होगी दिक्कत
    इंदौर।  पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने सिंगापुर टाउनशिप (Singapore Township) रोड बॉक्स अंडरब्रिज (Underbridge) से वाहनों की आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया है। उज्जैन-देवास-इंदौर (Ujjain-Dewas-Indore)  रेल लाइन दोहरीकरण (Rail Line Doubling) कार्य के लिए यह अंडरब्रिज से आवाजाही बंद की जा रही है। ब्रिज के पास नई लाइन बिछाने के लिए अतिरिक्त ब्रिज बनाने का काम होगा, इसलिए 28 मई से उसे बंद किया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों के लिए रेलवे ने दो वैकल्पिक रास्ते तय किए हैं।


    रेलवे (Railway) एक महीने यानी 27 जून तक ब्रिज के नीचे से वाहनों को नहीं गुजरने देगा। इस दौरान वाहन चालक एबी रोड से रेलवे लेवल क्रॉसिंग नं. 50 और कैलोद कांकड़ सिंगापुर सिटी टाउनशिप के लाल गेट ज्ञानशिला कॉलोनी स्थित डेयरी तक पहुंच सकेंगे। यह रास्ता करीब 1.20 किमी लंबा है। इसी तरह एबी रोड से रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर 45 से लोग पास के धाबली क्षेत्र से होते हुए सिंगापुर टाउनशिप तक आ-जा सकेंगे। यह रास्ता लगभग 1.40 किलोमीटर लंबा है। काम पूरा होने के बाद इस अंडरब्रिज मार्ग को फिर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। रेल प्रशासन के मुताबिक दोहरीकरण के लिए बॉक्स अंडरब्रिज के पास एक और अतिरिक्त बॉक्स अंडरब्रिज बनाया जाएगा। उज्जैन से देवास होते हुए बरलई तक रेल लाइन दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। अब रेलवे बरलई से लक्ष्मीबाई नगर के बीच दोहरी रेल लाइन बिछाने का काम कर रहा है। अब दोहरीकरण के लिए बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग तक अर्थवर्क शुरू हो चुका है।

    Share:

    गर्ल्स होस्टल के साथ शॉपिंग मॉल के फूड कोर्ट में भी पड़े छापे

    Fri May 26 , 2023
    इंदौर।  लसूडिय़ामोरी (Lasudiamori) स्थित गर्ल्स होस्टल (Girls Hostel) पर खराब खाने की शिकायत पर कार्रवाई के अलावा पहली बार खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) के अधिकारियों ने शॉपिंग मॉल (Shopping Mall)  के फूड कोर्ट (Food Court) में भी कार्रवाई की और नोटिस जारी करने के अलावा खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved