धनतेरस पर इंदौर में धनवर्षा
इंदौर। धनतेरस (Dhanteras) पर इंदौर में जहां ज्वेलरी दुकानों (Jewelery Shops) से 1 हजार करोड़ से अधिक की चमक-दमक घरों में पहुंचने वाली है, वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में धनवर्षा होने जा रही है। इंदौर के सभी ज्वेलर्स (Jewellers) द्वारा अलग-अलग डिजाइनों की ज्वेलरी (Jewellery) से दुकानें सजाई जा रही हैं। उधर धनतेरस पर इंदौर में 200 करोड़ के वाहनों की बिक्री होगी। इनमें 50 हजार के दोपहिया से लेकर 2 करोड़ तक की कारें शामिल होंगी।
इंदौरी ज्वेलर्स ने अपनी दुकानों पर हर वर्ग के ग्राहकों के लिए 5 ग्राम सोने से लेकर एक किलो तक की ज्वेलरी तैयार कर रखी है। वहीं डायमंड ज्वेलरी (Diamond Jewellery) के लिए विश्वसनीय बनते जा रहे इंदौर शहर में मुंबई और दुबई के मुकाबले की डिजाइन ज्वेलरी उपलब्ध है। उधर दो साल से कोरोना की मार झेल रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ये दिवाली हैप्पी साबित हो रही है। धनतेरस और दिवाली (Diwali) पर वाहन लेने के लिए लोगों ने कई माह पहले से बुकिंग कर रखी थी। आज और कल धनतेरस के साथ ही दिवाली पर वाहनों की बंपर बिक्री होगी। एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स इंदौर (आदी) के अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने बताया कि आज और कल में करीब 200 करोड़ के वाहन बिकेंगे। वहीं दिवाली पर भी करीब 100 करोड़ के वाहनों की बिक्री होगी। इनमें 2300 से ज्यादा कारें और 5 हजार से ज्यादा दोपहिया वाहन बिकेंगे। कार की औसत कीमत दो दिन 7 लाख के अनुमान से 161 करोड़ की कारें और दोपहिया की औसत कीमत 80 हजार के मान से 40 करोड़ के दोपहिया आज और कल में ही बिक जाएंगे। वहीं दिवाली पर भी 1200 कारें और 2 हजार से ज्यादा दोपहिया वाहन बिकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved