नहीं लगाना होंगे आरटीओ ऑफिस के चक्कर, 15 जून से प्रदेश में शुरू होगा वाहन पोर्टल पर काम
इन्दौर। इंदौर सहित प्रदेश में जल्द ही नए वाहन खरीदने (buy new vehicles) पर वाहन मालिकों को शोरूम (Show Room) से ही वाहनों के नंबर मिल जाएंगे। इसके लिए उन्हें न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही आरटीओ ऑफिस (RTO Office) के चक्कर लगाने पड़ेंगे। ऐसा प्रदेश में केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर काम शुरू होने से होगा।
प्रदेश में लंबे समय से वाहन पोर्टल शुरू करने की कोशिश की जा रही है। पहले इसे कुछ जिलों में ट्रायल के तौर पर शुरू करने की योजना थी, लेकिन इस बीच इसके सॉफ्टवेयर की मुख्यालय स्तर पर ट्रायल के बाद तय किया गया कि इसे 15 जून से एक साथ पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत वाहन डीलर्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया करने के बाद नंबर भी दिखाई देंगे, जिससे वे तुरंत नंबर प्लेट तैयार कर वाहन पर लगाकर ही वाहन को शोरूम से डिलीवर करेंगे। इससे शोरूम मालिकों का काम भी आसान हो जाएगा। पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस ने शोरूम मालिकों के लिए सख्ती से व्यवस्था लागू की थी कि वाहन को बिना नंबर के शोरूम से डिलीवर नहीं करेंगे। डीलर्स की परेशानी ये थी कि सारी प्रक्रिया किए जाने के बाद भी वाहन का नंबर आरटीओ से आने में तीन से चार दिन का समय लगता है। दूसरी ओर वाहन खरीदने वाले लोग तुरंत नंबर मांगते हैं। नई व्यवस्था में अब ये परेशानी दूर हो जाएगी।
दूसरे राज्य में वाहनों का ट्रांसफर भी होगा आसान
वाहन पोर्टल पर काम शुरू होने के बाद मप्र से दूसरे राज्य में वाहन ले जाने पर वाहन मालिक के लिए वाहन ट्रांसफर करवाना भी आसान हो जाएगा। आवेदन करने पर अधिकारी ऑनलाइन ही वाहन की एनओसी अपलोड कर देंगे, जिसे दूसरे राज्य के आरटीओ में देखने पर बिना अन्य औपचारिकता के वाहन वहां रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा। अभी देश के ज्यादातर राज्यों में वाहन पोर्टल पर काम हो रहा है, पर मप्र में न होने से यहां से मैन्युअल एनओसी दी जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved