नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) में जहां कुदरत की विनाश लीला देखने को मिली। वहीं गुजरात (gujarat), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (Heavy devastation) के चलते हजारों लोग बेघर हो गए। गुजरात, कर्नाटक और केरल में बाढ़ (flood) से हालात इतने बदतर हो गए कि यहां कई जगह वाहन तैरते हुए नजर आए। सडक़ों पर नाव चलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सबसे बुरे हालात कर्नाटक और गुजरात के हैं। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई । यहां सडक़ों पर 5 से 6 फीट तक पानी भर गया। कई वाहन सडक़ों पर बहते नजर आए। वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ से पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं, जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मध्यप्रदेश में बिजली गिरी, 15 मरे
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें रायसेन में बिजली गिरने से 2 और गुना में कच्चा मकान ढहने से 7 लोग दब गए। उधर शिवपुरी, छिंदवाड़ा और छतरपुर में भी बिजली गिरने से मौत के समाचार मिले हैं।
मप्र सहित 16 राज्यों में अलर्ट
मध्यप्रदेश सहित देश के 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें ओडिशा, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश शामिल हैं। वहीं मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तक बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved