img-fluid

मांगलिया में पेट्रोल मालगाड़ी की शंटिंग के चक्कर में अटके वाहन

December 09, 2022

घंटों खड़े रहे, कई बसें भी फंसी, एबी रोड तक आ गए वाहन

इंदौर। कल रात मांगलिया (Mangliya) में एक पेट्रोल वैगन मालगाड़ी (Petrol Wagon Malgadi) को शंटिंग करने के चक्कर में रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) लंबे समय तक बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। गांव के बाहर तक वाहनों की लाइन लग गई और लोग परेशान होते रहे।


दरअसल मांगलिया से सांवेर की ओर जाने वाले रोड पर पुराना रेलवे क्रासिंग बना है और यहीं पेट्रोल तथा डीजल के डिपो हैं, जहां से तेल की आवाजाही होती है। कल रात पेट्रोल से भरी वैगन की मालगाड़ी खाली होने के लिए आई थी। चूंकि मालगाड़ी लंबी होती है, इसलिए इसकी शंटिंग यानि उसे डिपो में ले जाने के लिए आगे-पीछे करना पड़ता है। अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण भी कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है। इसी चक्कर में कल मांगलिया रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया और लंबे समय तक यह क्रासिंग बंद रहा। इस चक्कर में लोगों के वाहन दोनों ओर रोक दिए गए और लोग ठंड में ठिठुरते हुए क्रासिंग खुलने का इंतजार करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ओर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और लोग परेशान होते रहे। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां लंबे समय से ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई और आए दिन इस तरह की परेशानी से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। कल इतनी लंबी लाइन लग गई कि एबी रोड तक आ गई, वहीं एक एम्बुलेंस, जो किसी मरीज को लेकर इंदौर की ओर जा रही थी, वह भी फंस गई।

Share:

BRTS पर आज चलेगी निगम की मुहिम

Fri Dec 9 , 2022
कई जगह फुटपाथों को घेरकर लगा ली, चाय-पान की गुमटियां और ठेलों के कारण बदहाल हो रहीं स्थितियां इन्दौर। आज नगर निगम का रिमूवल अमला बीआरटीएस और उसके आसपास के हिस्सों में मुहिम चलाकर फुटपाथों और सडक़ किनारो लगे ठेले, गुमटियों को हटाने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए निगम का अमला पुलिस बल लेकर कार्रवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved