• img-fluid

    इंदौर के वाहन अब पूरे प्रदेश में कहीं भी करवा सकेंगे फिटनेस टेस्ट

  • July 26, 2024

    इंदौर। निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा इंदौर के वाहनों को सिर्फ इंदौर में ही फिटनेस करवाने का प्रतिबंध विभाग को 24 घंटों में ही वापस लेना पड़ा। ‘अग्निबाण’ द्वारा विभाग की पोल खोल करने के बाद विभाग में हडक़ंप मच गया। प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स भी विभाग के इस फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज करवाने लगे। इस पर कल शाम से ही विभाग ने इंदौर के वाहनों की फिटनेस जांच पर लगाया प्रतिबंध वापस ले लिया है। अब इंदौर के वापस प्रदेश में कहीं भी फिटनेस जांच करवा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि परिवहन मुख्यालय ने 12 जुलाई को तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा था कि इंदौर, भोपाल और ग्वालियर ने निजी ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर (एटीएस) को मान्यता दी गई है।

    इसके चलते इन तीनों ही जिलों में वाहनों का फिटनेस टेस्ट परिवहन विभाग द्वारा ना करते हुए निजी सेंटर पर ही किया जाएगा, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते 24 जुलाई तक इंदौर के सेंटर के लिए सिस्टम से अपाइंटमेंट ही जारी नहीं हो रहे थे। इसके बाद 24 जुलाई की शाम को विभाग ने सिस्टम में बदलाव करते हुए इंदौर आरटीओ द्वारा किए जाने वाले फिटनेस अपाइंटमेंट के विकल्प को बंद करते हुए वेदांती व्हीकल फिटनेस सेंटर का विकल्प खोल दिया। साथ ही कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए इंदौर में रजिस्टर्ड वाहनों के प्रदेश में कहीं भी फिटनेस जांच ना किए जाने को लेकर भी सिस्टम में लॉक लगा दिया। ‘अग्निबाण’ ने विभाग की इस कारस्तानी का का खुलासा कल के अंक में किया। इसके बाद विभाग में इंदौर से लेकर भोपाल तक भगदड़ मच गई और कल शाम को विभाग ने अपने फैसले को वापस लेते हुए इंदौर के वाहनों के लिए प्रदेश में कहीं भी फिटनेस करवाने की व्यवस्था को फिर खोल दिया।


    सेंटर शुरू पर जांच बंद
    परिवहन विभाग ने निजी कंपनी के नेमावर रोड स्थित ऑटोमैटेड टेस्टिंग सेंटर पर वाहनों की जांच के लिए अपाइंटमेंट देने के साथ ही इंदौर आरटीओ द्वारा की जाने वाली फिटनेस जांच के अपाइंटमेंट बंद कर दिए है। जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं।
    परिवहन मुख्यालय द्वारा इंदौर के वाहनों की जांच सिर्फ इंदौर में किए जाने को लेकर जो बदलाव किए थे, उसमें सुधार कर दिया गया है। अब दोबारा इंदौर के वाहन प्रदेश में कहीं भी फिटनेस जांच करवा सकते हैं। कंपनी द्वारा कल से फिटनेस जांच शुरू की जाना थी, लेकिन किसी कारण वो नहीं हो पाई। इसकी जांच करवाई जा रही है और कंपनी से भी जवाब मांगा जा रहा है।
    – प्रदीप शर्मा, आरटीओ इंदौर

    ट्रांसपोर्टर्स ने परिवहन मंत्री और आयुक्त से की शिकायत
    इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती सहित अन्य ट्रांसपोर्टर्स ने ‘अग्निबाण’ की प्रति परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित परिवहन आयुक्त और प्रमुख सचिव को भेजते हुए इस फैसले का विरोध किया और आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद अधिकारियों ने इसमें तुरंत बदलाव किया।

    Share:

    देवासनाका सिक्स लेन फ्लायओवर के लिए निजी जमीनों का भी होगा अधिग्रहण

    Fri Jul 26 , 2024
    हिन्दुस्तान पेट्रोलियम सहित 14 जमीन मालिकों को नोटिस जारी कर एमपीआरडीसी ने बुलवाई आपत्तियां, सेतू बंधन योजना के तहत 300 करोड़ के बनना है चार चौराहों पर फ्लायओवर इन्दौर। सेतू बंधन योजना के तहत लगभग 300 करोड़ की लागत से एमपीआरडीसी द्वारा चार चौराहों पर फ्लायओवरों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें सत्यसांई, देवासनाका, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved