img-fluid

मिक्स कचरे से भरे वाहन वापस भेज रहे हैं ट्रेंचिंग ग्राउंड से

July 04, 2022

  • कई वार्डों में हल्ला गाडिय़ां नहीं पहुंच रही हैं, सफाई व्यवस्था का ढर्रा फिर डगमगाया

इन्दौर। सफाई व्यवस्था का ढर्रा शहर में एक बार फिर बिगडऩे लगा है, क्योंकि कई वार्डों में हल्ला गाडिय़ां नहीं पहुंचने की सिकायतों के साथ-साथ कचरा ट्रांसफर स्टेशनों से मिक्स कचरे से भरी गाडिय़ां ट्रेंचिंग ग्राउंड जा रही हैं, जिन्हें वापस लौटाया जा रहा है। इस मामले में पहले ही कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

निर्वाचन के मामले में कई अधिकारियों की ड्यूटी लगने के बाद सफाई व्यसवस्था के कार्यों की मानीटरिंग नहीं हो पा रही है, वहीं झोनल अधिकारी और नियंत्रणकर्ता अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की तैयारियों को देखने में व्यस्त हैं। कई वार्डों में हल्ला गाडिय़ां नहीं पहुंचने की शिकायतें आ रही हैं तो वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड के प्लांट पर कचरा ट्रांसफर स्टेशों से मिक्स कचरे से भरे डंपर भेेजे जा रहे हैं, जिसको लेकर प्लांट के अधिकारी मामले की शिकायत बड़े अफसरों को कर रहे हैं।


पिछले एक सप्ताह से वहां के अधिकारियों ने नया तरीका अपनाया है। गाडिय़ां देखने के बाद अगर उनमें कचरा नजर आता है तो वह गाडिय़ां फिर से ट्रांसफर स्टेशन भेज दी जाती है। हर रोज ऐसी तीन से चार गाडिय़ां वापस लौटाई जा रही है। मिक्स कचरे के मामले को लेकर झोनलों के कुछ सीएसआी और स्वास्थ्य अधिकारयों पर कार्रवाई हुई थी और उन्हें स्वास्थ्य विभाग से हटाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड पदस्थ कर दिया गया था, मगर उशके बाद भी ढर्रे में कोई सुधार नहीं हुआ।

चुनाव के चलते अस्त-व्यस्त हुई व्यवस्थाएं
वैसे तो डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा निगम द्वारा मुकम्मल रूप से चलाई जा रही है और कचरा वाहनों के न पहुंचने पर एप पर शिकायत मिलते ही कार्रवाई हो जाती है, लेकिन वर्तमान में चुनाव व्यवस्थाओं के चलते व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हुई है।

Share:

ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को लेकर उड़ी अफवाहों पर मेकर्स ने जारी किया बयान

Mon Jul 4 , 2022
मुंबई: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्‍टारर फिल्‍म ‘व‍िक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) को लेकर प‍िछले कुछ द‍िनों से लगातर अफवाहों का बाजार गर्म है. ऐसे में इन सारी अफवाहों पर रोक लगाने के लिए मेकर्स ने बयान जारी क‍िया है. पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved