उज्जैन। महाकाल लोक देखने के लिए प्रतिदिन 15 से 20 हजार वाहन उज्जैन में आ रहे हैं और पार्किंग की जगह मात्र एक हजार वाहनों की है। ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जयसिंह पुरा रेलवे फाटक तक और कभी-कभी चिंतामन ब्रिज तक भी लाइन चली जाती है। सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े होने से यातायात अवरुद्ध होता है और पूरे महाकाल क्षेत्र में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको देखते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा पार्किंग को विस्तारित करने की और नई पार्किंग बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसमें मन्नत गार्डन की जमीन जो शासन द्वारा अधिग्रहित की गई है, यहाँ पर करीब 250 वाहनों की नई पार्किंग तैयार की जा रही है। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने बताया ग्रीनबेल्ट होने के कारण यहाँ मल्टीलेवल पार्किंग नहीं बनाई जा सकती है, इसलिए सिंगल मंजिल पार्किंग बनाई जा रही है, वहीं भारत माता मंदिर के पास भी 250 वाहनों के पार्किंग की जगह तैयार की जा रही है।
वर्तमान में महाकाल लोक के सामने जो पार्किंग है वहाँ 350 वाहन खड़े हो सकते हैं। यहाँ पर भी शासन से जमीन मांगी जा रही है और यदि जमीन मिल गई तो इस पार्किंग को विस्तारित कर 700 वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी ने एक योजना पार्किंग के लिए और बनाइ है जिसमें शहर के प्रमुख बाहर से आने वाले मार्गों पर शहर से बाहर ही बड़ी पार्किंग तैयार की जाएगी, जहाँ वाहन खड़े हो जाएँगे और वहाँ से ऑटो एवं ई-रिक्शा में सवार होकर लोग शहर में आएँगे जिससे शहर का यातायात अवरूद्ध नहीं होगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों का दल शासन के राजस्व विभाग से चर्चा कर रहा है और जमीन मिलते ही प्रस्ताव शासन को भेज दिए जाएँगे और नई पार्किंग तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक बनने के बाद शहर में अब करीब 20 हजार वाहनों की पार्किंग बनाना जरूरी हो गया है, नहीं तो सिंहस्थ में और दिक्कत है बढ़ सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved