• img-fluid

    कुंडली-सिंघु बॉर्डर: आज शुरू होगा वाहनों का आवागमन, फिलहाल छोटी गाड़ियों को ही चलाने की इजाजत

  • December 15, 2021

    सोनीपत। बुधवार से दिल्ली जाने वाले लोगों को राहत मिल जाएगी। कुंडली-सिंघु बॉर्डर से किसानों की घर वापसी के बाद नेशनल हाईवे-44 से बुधवार को आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि फिलहाल यहां से छोटे वाहनों को ही गुजारा जाएगा। भारी व बड़े वाहनों को आवागमन मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शुरू होगा। तब तक तक भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से ही गुजरा जाएगा। सोनीपत प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है।

    सोनीपत डीसी ललित सिवाच ने मंगलवार को दूसरे दिन भी एनएच-44 पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी राहुल शर्मा भी मौजूद रहे। बुधवार देर शाम को उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा में जाकर भी एनएच-44 की स्थिति का निरीक्षण किया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की। एक साल से भी अधिक समय बीतने के बाद बॉर्डर खुलने से जाम की स्थिति न बने इसके लिए रोड पर बने सभी यू-टर्नों को बंद किया जा रहा है। इसी वजह से कुछ दिनों तक बड़े वाहनों को भी यहां से नहीं गुजारा जाएगा।


    95 फीसदी काम हुआ पूरा, शेष काम रात तक पूरा हो जाएगा
    एनएच-44 पर स्थित आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के टेंट व झोपड़ी के कारण बने गड्ढों को भरने का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दिल्ली की सीमा में बैरिकेड वाले स्थानों पर कुछ काम बचा हुआ है, जिसे रात तक पूरा कर लिया जाएगा और सुबह से यातायात के लिए बॉर्डर को खोल दिया जाएगा।

    अब अस्थायी बैरिकेड लगाकर रोका आवागमन
    प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डर पर कंक्रीट के स्थायी बैरिकेड लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद रविवार से इसे हटाने का काम शुरू हुआ। मंगलवार दोपहर तक सभी बैरिकेड को हटाकर रोड साफ कर दिया गया, लेकिन स्थायी बैरिकेड के कारण रोड का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत की जा रही है। बार्डर से फिलहाल वाहनों का आवागमन रोकने के लिए अस्थायी लोहे के बैरिकेड लगाए गए हैं।

    कुंडली-सिंघु बॉर्डर ही बचा है, अन्य मार्गों पर चले वाहन
    दिल्ली की ओर जाने वाले या उधर से आने वाले वाहन चालकों को अब ज्यादा घूम कर नहीं आना पड़ रहा है। सोमवार शाम से ही अधिकतर वाहन चालक नरेला में छोटे रास्तों से होते हुए कुंडली-सिंघु बॉर्डर के पास ही वापस एनएच-44 पर पहुंच रहे हैं। नरेला और कुंडली के क्षेत्र में काफी रिहायश है, ऐसे में गलियों से वाहन चालकों को आसानी से रास्ता मिल रहा है। अधिकतर वाहन चालक कुंडली थाना के सामने से जीटी रोड पर आकर पानीपत की ओर जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक भी अधिकतर इसी तरह से नरेला होते हुए दिल्ली में एंट्री ले रहे हैं।

    Share:

    कराची मार्च में शामिल ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता का अपहरण कर किया बलात्‍कार

    Wed Dec 15 , 2021
    कराची। पाकिस्तान(Pakistan) में कराची बचाओ तहरीक Karachi Bachao Tehreek (KBT) के बैनर तले रविवार को हुए पीपुल्स क्लाइमेट मार्च (People’s Climate March) के आयोजकों में शामिल एक ट्रांसजेंडर(transgender) का कथित रूप से अपहरण कर उससे दुष्कर्म(Rape) किया गया। पाकिस्तान(Pakistan) के कराची में कामकाजी वर्ग की बस्तियों और बाजारों को ढहाए जाने से रोकने संबंधी मुहिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved