img-fluid

इंदौर में वाहन चोर गिरोह धराया, 14 वाहन जब्त

February 22, 2021

मास्टर चाबी से सूने स्थानों पर खड़े वाहनों के खोलते थे ताले, खजराना पुलिस की कार्रवाई
इंदौर। खजराना पुलिस (Khajrana police) आज एक चोर गिरोह (thief gangs) का भंडाफोड़ करने वाली है। गिरोह से पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। दोनों चोर मास्टर चाबी से ताले खोलकर सूने स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिल चुराते थे।
खजराना पुलिस ने बताया कि बीते दिनों कुछ चोरों को गिरफ्तार किया था। चोरों के नाम असलम उर्फ निजाम पिता अजीज खान निवासी डाकघर कॉलोनी खजराना और अरबाज पिता वकील एहमद निवासी बाबा की बाग खजराना हैं। दोनों शातिर चोर हैं। इनसे शहर में अलग-अलग जगह से चुराई गई 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। दोनों मास्टर चाबी से वाहनों का ताला खोलते हैं। असलम ड्राइवरी करता है, जबकि अरबाज टाइल्स लगाने का काम करता है। आज पुलिस इस मामले का औपचारिक खुलासा करेगी।


ड्राइवरों को लगाया शराब तस्करी में
शराब तस्करी में शामिल माफियाओं ने अब नए-नए तरीके खोज निकाले हैं, ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे, लेकिन उनकी होशियारी पुलिस ने फेल कर दी। कल रात महाराष्ट्र की तरफ से लाई जा रही लाखों की शराब किशनगंज ने पुलिस जब्त कर 2 ड्राइवरों को गिरफ्तार किया।


किशनगंज (Kishanganj) थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि इनोवा कार (एमएच19-ईएक्स-1111) में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने टोल प्लाजा के पास गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने तेजी से आगे बढ़ा ली। इस पर पुलिस ने 3 किलोमीटर तक पीछ कर उसे गुरुकृपा ढाबे के पास से एबी पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार से 53 पेटी शराब कीमत ढाई लाख रुपए जब्त कर दो आरोपियों वीरूसिंह तोमर निवासी मुरैना तथा चैनप्रताप रघुवंशी निवासी विदिशा को गिरफ्तार किया। टीआई का कहना है कि इन दिनों शराब माफियाओं ने पुलिस की सख्ती के चलते अपने तौर-तरीके बदल लिए हैं। अब वे पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर बुक कर उन्हें संबंधित स्थानों पर गाड़ी में शराब ले जाने के लिए भेजते हैं। ड्राइवरों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। पुलिस गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट की भी जांच कर रही है कि कहीं वह फर्जी तो नहीं है।

Share:

दूध के साथ इन चीजों का सेवन करना सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक, जानिए कैसे?

Mon Feb 22 , 2021
हमारी दैनिक दिनचर्या में दूध (milk) का सेवन करना बेहद ही लाभदायक व महत्‍वूपर्ण स्‍थान है ।क्‍योंकि दूध में प्रोटीन और कैल्शियम (Calcium) के साथ ही पोटैशियम और विटामिन्स से भरपूर दूध (Milk) को एक संपूर्ण आहार कहा जाता है । यह पेट भरने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved