• img-fluid

    राजधानी की सड़कों पर टोली बनाकर वाहन चोरी करने वाले धरे गए

  • July 02, 2022

    • मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों को दबोचा, चार लाख रुपए कीमत के 6 वाहन जब्त

    भोपाल। राजधानी की सड़कों पर टोली बनाकर वाहनों की चोरी करने वाले 6 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने भेल दशहरा मैदान से गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपियों का एक साथी फरार हो गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की वारदात में इस्तमाल की जाने वाली दो मोटरसाइकल सहित चोरी की चार बाइक जब्त की हैं। बरामद गाडिय़ों की कीमत चार लाखा रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने 10 से अधिक वाहनों को पूर्व में चोरी कर काटकर बेचने की जानकारी पुलिस को दी है। आरोपी प्रदेश के अन्य जिलों सहित दिल्ली तक चोरी के वाहनों के कलपुर्जे बेच चुके हैं। इस मामले में चोरी के वाहन खरीदने वाले कबाडिय़ों की गिरफ्तारी की जाना बाकी है। एडीसीपी शेलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार थाना क्राइम ब्रांच की टीम को संपत्ति संबंधी अपराध की तलाश पतारसी के तारतम्य में जरिये मुखबिर द्वारा विश्वस्नीय सूनचा प्राप्त हुयी कि दशहरा मैदान गोविन्दपुरा में रेल्वे पटरी के बगल में मैदान की सीडिय़ों के पास में तीन मोटरसाईकल लिये 5-6 लङके छुपकर खड़े हैं। सभी आपस में दबी जुबान से विजय मार्केट गोविन्दपुरा से मोटरसाईकल चोरी करने की बाते कर रहे हैं। साथ में नकली चाबी रखने की बातें कर रहे हैं, बातचीत से ऐसा लग रहा है कि वह लोग मोटरसाईकल चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद 3 टीमो का गठन कर अलग-अलग दिशाओ से मुखबिर सूचना के स्थान पर मोटर साइकिल से खड़े 7 लड़कों को सूझबूझ से घेराबंदी कर पकडऩे का प्रयास किया गया। जिसमे एक आरोपी मौके से फ रार हो गया।


    इनकी हुई गिरफ्तारी
    एडीसीपी चौहान ने बताया कि आसिफ खान पिता आबिद खान उम्र 23 साल नि. म.न. 52 पुरवाना आर.टी.ओ.आफि स कच्ची मस्जिद के पास शाहजहांनाबाद शाहरुख शेख पिता अफ जल शेख उम्र 23 साल नि.हासिम गोट ईशा मस्जिद इकबाल किराना के पास थाना निशातपुरा भोपाल, टाइगर उर्फ गोलू अहिरवार पिता अवधनारायण अहिरवार उम्र 22 साल नि.म.न. 319 गैस राहत कालोनी सरकारी अस्पताल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल, सचिन बाल्मिकी पिता माखन सिंह बाल्मिकी उम्र 21 साल नि . ग्राम बैसुन्दा पोस्ट सोनकच्छ थाना बैरसिया जिला भोपाल, मोहम्मद दानिश पिता मोहम्मद ताज उम्र 19 साल नि . म.न 52 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सरकारी अस्पताल के पीछे थाना निशातपुरा भोपाल, आसिफ पिता मुर्तजा उम्र 21 साल नि. म.न. 421 काजीकैंप मकबरा वाली गली के सामने हनुमानगंज।

    लॉक तोडऩे के सामन जब्त
    पूछताछ में आरोपियों ने दो पहिया वाहन चोरी करना बताए तथा मौके पर विजय मार्केट गोविन्दपुरा से वाहन चोरी करने की योजना बनाना बताया गया। मौके से फ रार आरोपी की पहचान सलमान खान नि.काजीपुरा आष्टा के रुप में की गई। मौके से गिरफ्तार आसिफ खान के पास से मोटर साईकिल के ताले को तोडऩे में प्रयोग किये जाने वाले हथियार जिनमे प्लास,चाबी का गुच्छा ,घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर गाड़ी एवं आसिफ द्वारा चोरी की गई टी व्ही एस मोटर साइकिल टूटी-फू टी अवस्था में मिली। इसी प्रकार शाहरुख शेख से वाहन चोरी के आला-जरर, गोलू अहिरवार के पास से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी एवं आला-जरर, सचिन बाल्मिकी के पास से चोरी की स्प्लेण्डर प्लस मोटर साईकिल, आसिफ पिता मुर्तजा के पास से स्कूटी जो कटी-पिटी है बरामद की गई। मो. दानिश से वाहन चोरी में प्रयुक्त सामान जप्त किया गया।

    दस से अधिक चोरी के वाहन बेच चुके
    आरोपी दस से अधिक चोरी के वाहन काटकर बेच चुके हैं। चोरों ने स्वयं पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है। आरोपियों की निशानदेही पर काटकर बेचे जा चुके इन वाहनों का कबाड़ बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रिमांड पर लिया जा रहा है। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद भी पुलिस को है।

    Share:

    हाईकोर्ट में पंचायत एवं निकाय चुनाव से जुड़ी 100 याचिकाएं लगी

    Sat Jul 2 , 2022
    हाईकोर्ट ने कुछ याचिकाएं सुनने से इनकार किया, कुछ निचली अदालत में भेजीं भोपाल। प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी 100 से ज्यादा याचिकाएं कोर्ट में पहुंच गई हैं। हाईकोर्ट अब तक ऐसी 56 याचिकाओं को खारिज कर चुका है, जबकि 52 याचिकाएं पेंडिंग हैं। जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर हाईकोर्ट ने कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved