इंदौर। शहर में वाहन चोरी (Vehicle Theft) पुलिस (police) के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कल रात फिर शहर में दस गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट (report) दर्ज हुई है। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lasudia Police Station Area) में तो तीन गाडिय़ां चोरी हुई हैं।
शहर में कुछ समय से वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस (police) लाख प्रयास के बाद भी इस पर रोक नहीं लगा पा रही है। पहले आठ गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट (report) रोजाना दर्ज होती थी, अब यह आंकड़ा एक दर्जन पर पहुंच गया है। कल रात तुकोगंज, संयोगितागंज, एमआईजी, तेजाजीनगर, राजेंद्रनगर और लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Tukoganj, Sanyogitaganj, MIG, Tejajinagar, Rajendranagar, Lasudia police station area) से दस गाडिय़ां चोरी हो गईं। एक मामले में तो एक व्यक्ति की त्योहार पर खरीदी गई नई गाड़ी चोर ले गए। लसूडिय़ा (Lasudia) में तीन गाडिय़ां चोरी होने के मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस इनमें से बीस प्रतिशत से अधिक गाडिय़ां बरामद कर पा रही है। बाकी की गाडिय़ां कहां जा रही हैं इस पर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।
हो रही तुरंत कार्रवाई
एक माह पहले डीजीपी (DGP) ने प्रदेश में ई-एफआईआर (E-FIR) की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट पर उनकी नजर होने से अब ई-एफआईआर (E-FIR) में तुरंत कार्रवाई हो रही है। शहर में ई-एफआईआर (E-FIR) के 50 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें आधे से ज्यादा वाहन चोरी के थे। इन सभी मामलों में पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है। तीस से अधिक गाडिय़ां बरामद हो चुकी हैं। कल भी हीरानगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक वाहन को ढूंढ़ निकाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved