उज्जैन। वाहन चोरी में अब युवतियां भी पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला जीडीसी कॉलेज से चोरी हुई दो पहिया सुजुकी एक्सेस की चोरी में देखने को मिला, जब चोरी गए वाहन की जानकारी के लिए वाहन मालिक ने कॉलेज से सीसीटीवी फुटेज निकाले तो उसमें चोर की जगह चोरनी नजर आई यह देख सभी के होश उड़ गए। उज्जैन पुलिस की लगातार सख्ती के बाद भी शहर में वाहन चोरी खुलेआम और दिनदहाड़े हो रही है। कुछ दिन पहले एक युवक युवती दोपहिया वाहनों से बैटरी चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब जीडीसी कॉलेज में हुई एक दो पहिया वाहन की चोरी ने तो लोगों के होश ही उड़ा के रख दिए इस चोरी में एक महिला काले लिबास में दिनदहाड़े कॉलेज के बाहर पार्किंग एरिया में से वाहन चुराकर ले जा रही है। पुरुष चोरों के साथ ही अब महिला चोर भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगी है। इसका पुख्ता प्रमाण जीडीसी कॉलेज से वाहन चुराते हुए युवती सीसीटीवी में कैद हुई है।
यह पूरा मामला 17 मई बुधवार का है। जब जीडीसी कॉलेज में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में 131, ढाबा रोड निवासी तन्मय गुप्ता परीक्षा देने पहुँचे थे तन्मय दोपहर 1 बजे जीडीसी कॉलेज पहुंचे और कॉलेज परिसर की पार्किंग में अपनी नई गाड़ी जो उन्होंने 22 दिन पहले ही खरीदी थी गाड़ी खड़ी करने के बाद वह परीक्षा देने चले गए। 1 से 5 तक चली परीक्षा देने के बाद जब तन्मय ने बाहर आकर देखा तो कॉलेज परिसर से उनकी गाड़ी गायब थी । इसकी शिकायत उन्होंने जीडीसी कॉलेज के प्राचार्य से की और बाद में माधव नगर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई । माधव नगर पुलिस ने फरियादी को गाड़ी ढूंढने के साथ ही 2 दिन बाद आने का कहा । इसके बाद फरियादी तन्मय ने अपने परिजनों के साथ जीडीसी कॉलेज पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवती गाड़ी ले जाते हुए दिखाई दे रही थु । फिर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिलने के बाद माधव नगर पुलिस ने वाहन चोरी की घटना के 5 दिन बाद प्रकरण दर्ज किया। ऐसे मामलों में यदि पुलिस तत्परता दिखाएं और घटना से जुड़े पहलुओं के साथ शहर में लगे स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे साथ ही पुलिस द्वारा लगाए गए कैमरा को खंगाले तो शायद वाहन चोर पकड़े जाते । सीसीटीवी फुटेज में एक युवती तन्मय की नई सुजुकी एक्सेस ले जाते हुए दिखाई दे रही है जिसमें यह भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है की लड़की के साथ इस वारदात को अंजाम देने के दौरान और कोई भी साथ में था । इस फुटेज में उक्त युवती किसी को इशारा कर रही है और गाड़ी को ठीक से चला भी नहीं पा रही है । पिछले दिनों युवक युवती द्वारा बैटरी चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली और अब महिला चोर द्वारा कॉलेजों से स्कूटी चोरी की वारदात तय की जा रही है हो सकता है पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved