• img-fluid

    महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर निकली वाहन रैली

  • April 04, 2023

    • आज भव्य जुलूस के बाद स्वामीवात्सल्य का हुआ आयोजन

    नागदा। नगर में महावीर जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर नगर में भव्य जुलूस निकला। जुलूस के समापन पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। इससे पूर्व सोमवार को महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर वाहन रैली निकाली गई। सोमवार शाम 5 बजे वाहन रैली शुरू हुई। श्री आदिनाथ फैमेली ग्रुप के तत्वावधान में शाम करीब 5 बजे रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पाठशाला भवन से वाहन रैली शुरू हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरकर राजेंद्र सूरी जैन दादावाड़ी पहुंची। पाठशाला भवन से सकल जैन श्रीसंघ, मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ, दिगम्बर जैन श्रीसंघ, स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष एवं आदिनाथ फैमेली गु्रप अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में डीजे, बैंड पर भगवान महावीर के गीत बजे तो पंचरंगी ध्वज आकर्षण का केंद्र रहा। स्थानकवासी जैन समाज ने सोमवार को जयंती मनाई। समाज के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़, नितिन बुड़ावनवाला ने बताया महासति मणिप्रभाश्रीजी ठाणा 11 के सानिध्य में महावीर चालीसा का सहजोड़े जाप किए गए जिसमें करीब 71 सहजोडे व 51 श्रावक-श्राविका शामिल हुए। जाप के लाभार्थी नरेश कुमार ओरा, नितिन कुमार ओरा परिवार रहे। महासति मंडल के सुबह 9 बजे मंगल प्रवचन चल रहे है। श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र जैन लुणावत सांवेरवाला ने प्रवचन का धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।


    आज बंद रहेगी शराब, मांस की दुकानें
    महावीर जयंती पर मंगलवार को शराब, मांस, अंडा दुकाने बंद रही। नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश के हवाले से नगर पालिका के निर्देश समस्त शराब दुकान संचालकों, मांस, अंडा दुकान संचालकों को दिए हैं। गौरतलब है कि महावीर जयंती पर शराब, मांस, अंडा दुकानों को बंद रखने के लिए जल कार्य व सीवरेज विभाग के सभापति प्रकाश जैन ने सीएमओ को पत्र लिखा था। उनके पत्र के बाद भी सोमवार को नपा सीएमओ ने नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिए हैं। निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    बहनों की सुरक्षा के लिए बनाई जाएगी लाड़ली बहना सेना

    Tue Apr 4 , 2023
    लाड़ली बहना योजना कर्मकांड नहीं सामाजिक क्रांति का शंखनाद – मुख्यमंत्री : चौहान सिरोंज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना कर्मकांड नहीं मध्यप्रदेश में सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू हुई थी। अब बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। बहने समृद्ध होंगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved