महिदपुर। गुरु गोबिंदसिंघ जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। सिख संगत के इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया और वाहे गुरु के जयकारों से माहौल गूंज उठा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सतपाल गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली में सिख समाज के अलावा पंजाबी समाज और अन्य समाजों के लोगों ने भी हिस्सा लिया। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेते हुए इस आयोजन को खास बना दिया। रैली के दौरान सजे-धजे वाहन, धार्मिक ध्वज, और सिख परंपरा को दर्शाते दृश्य सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। युवाओं ने मोटरसाइकिलों के माध्यम से उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। दिन में गुरुद्वारा साहिब में लंगर का आयोजन किया गया और गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया। इस मौके पर धार्मिक भजन, कीर्तन, और गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं का प्रचार भी किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved