• img-fluid

    वाहन मालिक अब किसी भी व्यक्ति को बना सकता है नॉमिनी, इस नियम में हुआ बदलाव

  • May 20, 2021

    बैंक खातों, पीएफ आदि की तरह आप अपनी कार और बाइक के लिए भी परिवार के किसी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं. हाल में सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स (Central Motor Vehicles Rules) में हुए बदलाव से यह सुविधा मिल गई है. पहले स्थिति यह थी कि अगर किसी कार मालिक की किन्हीं दुखद परिस्थितियों में मौत हो जाती थी, तो उस कार की ओनरशिप ट्रांसफर करने में परिवार के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. कार या बाइक का मालिकाना हक कानूनी वारिस को ही ट्रांसफर (Transfer) हो सकता है, इसलिए इसके लिए कई तरह के ऑफिसेज के चक्कर लगाने होते थे.



    बदलाव की अधिसूचना जारी
    यही नहीं, अलग-अलग क्षेत्रीय ट्रासंपोर्ट कार्यालय में भी इसके लिए प्रक्रिया अक्सर अलग-अलग रहती थी. यदि मृतक किसी और शहर में रहता हो, और उसका कानूनी वारिस किसी और शहर में तो प्रक्रिया और चुनौतीपूर्ण हो जाती थी. लेकिन अब ये सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने हाल में जो सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स, 1989 में बदलाव की अधिसूचना जारी की है, उसमें इसकी जानकारी दी गई है.

    वाहन मालिक किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकता है
    इसके मुताबिक अब कोई भी वाहन मालिक अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration certificate) में किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकता है. अगर व्हीकल के ओनर की मौत हो जाती है तो उसके बाद नॉमिनी आसानी से गाड़ी की ओनरशिप अपने नाम पर ट्रांसफर करा सकता है. गाड़ी मालिक कार को खरीदते समय या खरीदने के बाद कभी भी नॉमिनी बना सकता है. हालांकि जिस व्यक्ति को नॉमिनी बनाना है उसका आइडेंडिटी प्रूफ (Identity proof) देना होगा.

    नॉमिनी में बदलाव भी संभव
    गाड़ी मालिक की मौत पर उसके नॉमिनी को 30 दिन के भीतर आरटीओ को इसकी जानकारी देनी होगी. यह जानकारी देते ही तीन महीने के लिए तत्काल नॉमिनी उस गाड़ी का अस्थायी ओनर मान लिया जाएगा. ओनर की मौत के बाद तीन महीने के भीतर नॉमिनी को एक Form 31 जमा करना होगा.

    यही नहीं, ओनर कई मामलों में अपने नॉमिनी में बदलाव भी कर सकता है जैसे यदि पति या पत्नी से तलाक हो गया हो, प्रॉपर्टी के बंटवारे आदि की स्थिति में.

    बकाए का भुगतान करना होगा
    कार लोन का क्या होगा: नियम के मुताबिक यदि किसी कार पर व्हीकल लोन बकाया है, तो नॉमिनी को पहले उस बकाए का भुगतान करना होगा. अब यह भुगतान एकमुश्त होगा या ईएमआई के रूप में, यह लोन देने वाला बैंक तय करेगा. बैंक या अन्य कर्जदाता के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के बाद ही ओनरशिप का ट्रांसफर किया जाएगा.

    Share:

    अमेरिका में समुद्र किनारे इस जीव को देख विशेषज्ञ भी हैरान

    Thu May 20 , 2021
    वॉशिंगटन। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना (North Carolina of America) में समुद्र किनारे (Sea shore) एक अज्ञात समुद्री जीव(Unknown sea creature) मिला है जिसे देखकर विशेषज्ञ भी हैरान (Expert too surprised) हैं. इस जीव की किसी को कोई जानकारी नहीं है. राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने इस रहस्यमयी जीव की तस्वीर को अपने फेसबुक पेज पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved