• img-fluid

    कोहरे की चादर में वाहन चालकों को दिन में जलानी पड़ी लाइट

  • December 13, 2020

    मंदसौर। जिले में लगातार तीसरे दिन रविवार को आसामान में बादलों का डेरा रहा। दोपहर 1 बजे तो ऐसा लग रथा कि मावठे की बारिश एक बार फिर हो सकती है, लेकिन बारिश तो नहीं हुई परंतु कोहरे की चादर ने दिनभर शहर को अपने आगोश में ले रखा।

    सुबह घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। आलम यह हो गया है कि सड़क पर कई स्थानों पर कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को हैडलाइट जलानी पड़ी। शहर सहित जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। गुरुवार को तेज गर्मी के बाद शुक्रवार को मावठा गिर गया। इससे शनिवार को सुबह से मौसम ठंडा रहा और रविवार को भी यही स्थिति रहीं।

    सुबह कोहरा इतना घना था की मुख्य मार्गों पर लोगों को 3 से 4 मीटर की दूरी का भी साफ नहीं दिखाई दे रहा था। स्थिति यह रही कि पशुपतिनाथ मंदिर की बड़ी पुलिया से मंदिर कोहरे से ढंका नजर आ रहा था। हाइवे पर वाहनों को 30 से 40 किमी से अधिक गति पर नहीं चला पाए। सुबह करीब 10 बजे धूप निकली जिसके बाद कोहरा खत्म होता गया। लेकिन दोपहर 12 बजे फिर से धूप गायब हो गई और बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। 

    Share:

    जम्मू-कश्मीर के में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना

    Sun Dec 13 , 2020
    जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. पुंछ जिले में सुरनकोट के ऊंचे इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved