img-fluid

मजदूरों को लेकर जा रहा वाहन सिंध नदी में गिरा, चार की मौत, 14 घायल

February 15, 2022

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत (Under Kolaras police station area) ग्राम हीरापुर (Hirapur) के पास सोमवार मध्य रात्रि करीब दो बजे मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन (pickup vehicle) अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गया। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि वाहन बंगाल से आए मजदूरों को लेकर निर्माण साइट पर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
कोलारस थाना पुलिस के अनुसार, जिले के पिछोर में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। डीसीसी कंपनी द्वारा इसके लिए मजदूर पश्चिम बंगाल से बुलाए थे। ये सभी मजदूर सोमवार रात रेलमार्ग से झांसी पहुंचे और वहां से बस में सवार होकर शिवपुरी के ग्राम पड़ोरा पहुंचे। निर्माण कंपनी का लोडिंग पिकअप वाहन इन मजदूरों को पडोरा से ग्राम गोरा टीला के पास बन रहे पुल के निर्माण के लिए साइट पर लेकर जा रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गया।
हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच कर रही है।



पुलिस के अनुसार, मृतकों में से तीन लोगों की पहचान हामिद मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मुजारक निवासी सिरसी, खहुल आमीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सिरसी, हाकिम पुत्र मुस्तफा निवासी चाकुलिया पश्चिम बंगाल के रूप में की गई है। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं, नजरअली, नासिर अली, मुस्ताक आलम, जमीरउद्दीन, परवेज आलम, साहिद उल आलम, असगर अली, सफीक उल सालम, अब्दुल हलीम, दिलवर हुसैन, पिंटू हलदर, तबरूख अली, जसीम मोहम्मद, मेहबूब खान घायल हुए हैं। घायलों में दो को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रेफर किया गया है, जबकि शेष का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

जिला प्रशासन ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि -“कोलारस थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। घायल मजदूरों में 12 लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं, जबकि दो को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। ये मजदूर पश्चिम बंगाल से हैं और यहां रोड निर्माण कार्य में मजदूरी पर लगे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से पिकअप वाहन पलटने से पश्चिम बंगाल के 4 श्रमिकों की मौत पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने जिला प्रशासन को घटना में घायल अन्य श्रमिकों के समुचित इलाज के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। एजेंसी/हिस

 

Share:

कांग्रेस ने मेघालय के 5 विधायकों को भाजपा समर्थित सरकार का समर्थन करने के लिए निलंबित किया

Tue Feb 15 , 2022
शिलांग । कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व (Top leadership of Congress) ने सोमवार को पार्टी के केंद्र और राज्य के नेताओं को धोखे में रखते हुए, भाजपा समर्थित (BJP-backed) मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) सरकार (Government) को अपना समर्थन देने वाले (Supporting) अपने पांच विधायकों (5 MLAs) को निलंबित करने (Suspends) के राज्य इकाई के प्रस्ताव को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved