काफी लोग इस बात पर चर्चा करते हैं कि इंसानों के लिए शाकाहारी खाना ठीक है या फिर मांसाहारी। दोनों के अपने अपने तर्क हैं। लेकिन अब एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि शाकाहारी लोगों के बायोमार्कर प्रोफाइल मांसाहारी लोगों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होते हैं। इसका मतलब ये है कि शाकाहारी (Vegetarian) लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा मांसाहारी लोगों की तुलना में कम होता है।
क्या कहा वैज्ञानिकों ने
बता दें कि किसी भी इंसान के बायोमार्कर्स (Biomarkers) का अच्छा होना उस इंसान की अच्छी सेहत का कारण माना जाता है। आमतौर पर शरीर में डाइट और हमारे सेहत के बारे में जानने के लिए डॉक्टर्स बायोमार्कर टेस्ट कराते हैं। अब यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के वैज्ञानिकों (scientists) ने अपनी ताजा रिसर्च में दावा किया है कि शाकाहारी लोगों के बायोमार्कर ज्यादा बेहतर होते हैं। इसका मतलब शाकाहारी लोगों का स्वास्थ्य मांसाहारी लोगों की तुलना में ज्यादा ठीक होता है।
वैज्ञानिकों ने 1,77,000 लोगों पर रिसर्च की। इसमें शामिल होने वाले लोग 37 से 73 साल के बीच के लोग थे। रिसर्च में शाकाहारी लोगों में दिल की बीमारियों और कैंसर का खतरा मांसाहारी (Non-vegetarian) लोगों की तुलना में कम पाया गया। शाकाहारी लोगों में कोलेस्ट्रोल (Cholesterol) कंट्रोल में पाया गया। साथ ही शाकाहारी लोगों का लीवर भी मांसाहारी लोगों की तुलना में ज्यादा ठीक मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved