भोपाल। पिछले सात महीने से आसमान पर पहुंच चुके आलू-प्याज समेत हरी सब्जियों के भावों ने राहत दी तो अब घरेलू गैस सिलिंडर (रसोई गैस) एवं तेल की बढ़ी कीमतों ने किचन का बजट फिर गड़बड़ा दिया है। इस महीने गैस सिलिंडर 100 रुपये तक महंगा हो चुका है। यह महंगाई ऐसे समय हो रही है जब ठंड के चलते घरों में गैस की खपत बढ़ गई है। दूसरी ओर सोयाबीन तेल के भाव भी तीन से चार रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। हालांकि, त्योहारी सीजन एवं शादी-ब्याह का दौर समाप्त होने से उठाव कम है। बावजूद तेल की धार महंगी है। इसकी वजह सोयाबीन का उत्पादन सामने आ रहा है, क्योंकि इस साल प्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन काफी गिरा है। ऐसे में आगे भी तेल के भाव में वृद्धि संभावित है।
गैस सिलिंडर 17 दिन में 100 रुपये बढ़े
राजधानी में पिछले 17 दिन में घरेलू गैस सिलिंडर पर 100 रुपये तक बढ़ चुके हैं। ऐसे में प्रति सिलिंडर खरीदने पर लोगों को अतिरिक्त राशि चुकाना पड़ रही है। यह 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर है।
सोया तेल में बढ़ोतरी
राजधानी के थोक किराना बाजार से प्रतिदिन औसत 200 टन तक सोयाबीन, मूंगफली एवं सरसों तेल की सप्लाई शहर व आसपास के जिलों में होती है। फुटकर में यह 115 से 120 रुपये किलो तक बिकने लगा है। 15 किलो के जार की कीमत 1800 रुपये तक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved