• img-fluid

    बारिश के बीच महंगी हुई सब्जियां, टमाटर सौ रुपये के पार, आलू- प्याज के दाम भी आसमान पर

  • July 03, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। लगभग पूरे देश में मानसून (Monsoon) के छा गया है। झमाझम बारिश (Heavy rain.) के बीच आलू (Potato), टमाटर (Tomato) और प्याज (Onion) के भाव (Price Hike) आसमान छूने लगे हैं, जिससे आम लोगों के घर का बजट बिगड़ने लगा है। खुदरा मार्केट (Retail market) में टमाटर शतक लगा चुका है। मंगलवार को देश में टमाटर का अधिकतम मूल्य 130 रुपये रहा। जबकि, प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं।


    मानसून से प्रभावित अधिकतर शहरों में टमाटर के भाव 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, सबसे कम रेट 18 रुपये किलो और औसत रेट 54.42 रुपये है। मंगलवार को सबसे महंगा टमाटर 116.67 रुपये किलो अंडमान निकोबार में रहा। यहां प्याज 60 और आलू 61.67 रुपये किलो बिका।

    यूपी में टमाटर का औसत रेट 46.47 रुपये
    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलावर को यूपी में टमाटर का औसत रेट 46.47 रुपये किलो रहा। जबकि, हकीकत में छोटे-बड़े कस्बों में यह 25 रुपये के 250 ग्राम यानी 100 रुपये किलो बिका। यहां प्याज 41 और आलू 30 रुपये किलो बिका। बिहार की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक टमाटर 40.19 रुपये, प्याज 35.89 रुपये और आलू 30.23 रुपये किलो बिका। दिल्ली में प्याल 50, टमाटर 40 और आलू 40 रुपये किलो रहा।

    पूर्वोत्तर में भी महंगाई की मार
    मेघालय में आूल का फुटकर रेट 37.4 रुपये, प्याज 48.1 रुपये और टमाटर 81.5 रुपये किलो रहा। मिजोरम में आलू 43.45 रुपये, प्याज 57.09 रुपये और टमाटर 81.36 रुपये किलाो बिका। वहीं, नगालैंड में मंगलवार को आलू 33.38 रुपये, प्याज 59.38 रुपये और टमाटर 76.56 रुपये किलो रहा। सिक्किम में आलू 36.6, प्याज 56 और टमाटर 71.2 रुपये प्रति किलो के औसत रेट से बिका। अरुणाचल प्रदेश में आलू 38.33, प्याज 46.67 और 70 रुपये किलो बिका। त्रिपुरा में आलू 34.25, प्याज 46.75 और टमाटर 65.25 रुपये पर पहुंच गया। आसाम में आलू 32.21, प्याज 42.54 और टमाटर 61.3 रुपये किलो बिका।

    Share:

    MP: मोहन सरकार का पहला बजट आज, उपमुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे पेश

    Wed Jul 3 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा (Assembly) में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) सरकार का पहला बजट (budget) आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy Chief Minister Deora) सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved