इंदौर।जिला प्रशासन (District Administration)ने ठेले वालों को दोपहर 12 बजे तक सब्जी (Vegetable)और फल (Fruit)बेचने की अनुमति दी है, लेकिन मालगंज और जवाहर मार्ग पर आज पुलिस (Police)ने सुबह 10 बजे से ही डंडे बरसाना शुरू कर दिए और ठेले वालों को भगा दिया।
आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए आज से जिला प्रशासन ने नई गाइड लाइन तय की है। किराना दुकानों को अब जहां सोमवार (Monday)और गुरूवार (Thursday)को ही खोला जा सकेगा तो फल और सब्जी मार्केट शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगा और यहां तक कि ठेले वाले भी सब्जी-फल नहीं बेच सकेंगे।
इन्हें सप्ताह के पांच दिनों सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से दोपहर 12 बजे तक फेरी लगाने की अनुमति है, लेकिन आज सुबह 10 बजे ही कुछ पुलिसवाले मालगंज क्षेत्र में पहुंचे और यहां गली में घूम रहे ठेले वालों पर ल_ बरसाना शुरू कर दिए।
ठेले वालों ने कहा कि उन्हें 12 बजे तक की अनुमति हैं तो पुलिस वालों का कहना था कि अनुमति (Permission) लिखित में दिखाओ। कुछ ठेले वालों की इन पुलिसकर्मियों (Police Officers) ने पिटाई भी कर दी। इसके बाद वे जवाहर मार्ग पर भी पहुंचे और वहां घूम रहे ठेले वालों को भी डंडे चलाकर भगा दिया। हालांकि शहर के दूसरे हिस्सों में ठेले वाले फेरी लगाकर फल और सब्जी बेचते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved