कानपुर । उत्तर प्रदेश में (In UP) कानपुर जिले (Kanpur District) के कल्याणपुर इलाके में (In Kalyanpur Area) एक 17 वर्षीय सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller) को ट्रेन की चपेट में आने से (After being Hit by a Train) अपने पैर गंवाने पड़े (Had to Lose His Legs) । वह अपना सामान उठाने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने ट्रैक पर फेंक दिया था । पीड़ित अर्सलान उर्फ लड्डू की हालत गंभीर होने के बाद उसे लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) रेफर कर दिया गया ।
घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने आरोपी हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में जांच भी बिठा दी गई है। मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अर्सलान कल्याणपुर चौराहे के बगल में जीटी रोड के किनारे सब्जी बेच रहा था, जब सब-इंस्पेक्टर शादाब खान और हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने अर्सलान के साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में उसका तराजू रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
अर्सलान डर गया और उसे कुछ समझ नहीं आया और जैसे ही वह पटरी पर अपना तराजू उठाने गया, तेज रफ्तार मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली, डीसीपी वेस्ट मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच के दौरान, विक्रेता के साथ मारपीट करने और बाद में उसके तराजू को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के आरोप सही पाए गए।
डीसीपी ने कहा, “साथ जाने वाले सब-इंस्पेक्टर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।” उन्होंने कहा, “मामले की जांच कल्याणपुर एसीपी विकास पांडेय को सौंपी गई है।” इस बीच, डॉक्टरों ने कहा है कि अर्सलान के पैरों के विच्छेदन के साथ-साथ अत्यधिक खून बह जाने के कारण हालत बिगड़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved