img-fluid

दिवाली के पहले सब्जी के दाम चढ़े

October 19, 2022

  • गांवों से कम आने लगीं सब्जियां, बाहर के भरोसे सब्जी व्यापारी

इन्दौर। दिवाली पर सब्जियों के दाम दिनोंदिन चढ़ रहे हैं। जो टमाटर 25 से 30 रुपए किलो तक मिल रहा था, वह अब 60 रुपए के ऊपर पहुंच गया है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों की कम आवक के चलते दाम बढ़ गए हैं, जो दिवाली तक कम हो सकते हैं।


किसान भी अब त्योहार की तैयारी में लग गया है, इसलिए भी आसपास के क्षेत्रों से सब्जियां कम पहुंच रही हैं। फिलहाल टमाटर पूरी तरह से लाल हो रहा है और महाराष्ट्र की ओर से आने वाला टमाटर बारिश के कारण खराब हो गया है। टमाटर के जो कैैरेट थोक भाव में 600 रुपए में थे वो 1200 रुपए तक पहुंच गए हंै। इसी के साथ गिलकी 50, गंवार फली 50 से 60, चवला फली 50 से 60, पत्तागोभी 20, शिमला मिर्च 40, करेला 30 रुपए, मैथी 30 रुपए, पालक 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा है। गोभी का एक नग 20 रुपए में मिल रहा है। कहा जा रहा है कि अब दिवाली बाद ही सब्जियों के दाम उतर सकते हैं, वहीं स्थानीय शहरों से आने वाली सब्जियों की आवक बढऩे की राह व्यापारी देख रहे हैँ।

Share:

इंदौर ही नहीं, देश के कई शहरों में खुशियां बांटेगा इंदौर का दानपात्र

Wed Oct 19 , 2022
50 से ज्यादा शहरों में 10 लाख से ज्यादा को मदद इंदौर। देश के जरूरतमंदों की दिवाली रोशन करने का जिम्मा इस बार इंदौर से शुरू हुई संस्था दानपात्र ने उठाया है। पिछले एक हफ्ते से चलाए जा रहे अभियान में देश के 10 लाख परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य है। इसके लिए संस्था ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved