इन्दौर। दिवाली पर सब्जियों के दाम दिनोंदिन चढ़ रहे हैं। जो टमाटर 25 से 30 रुपए किलो तक मिल रहा था, वह अब 60 रुपए के ऊपर पहुंच गया है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों की कम आवक के चलते दाम बढ़ गए हैं, जो दिवाली तक कम हो सकते हैं।
किसान भी अब त्योहार की तैयारी में लग गया है, इसलिए भी आसपास के क्षेत्रों से सब्जियां कम पहुंच रही हैं। फिलहाल टमाटर पूरी तरह से लाल हो रहा है और महाराष्ट्र की ओर से आने वाला टमाटर बारिश के कारण खराब हो गया है। टमाटर के जो कैैरेट थोक भाव में 600 रुपए में थे वो 1200 रुपए तक पहुंच गए हंै। इसी के साथ गिलकी 50, गंवार फली 50 से 60, चवला फली 50 से 60, पत्तागोभी 20, शिमला मिर्च 40, करेला 30 रुपए, मैथी 30 रुपए, पालक 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा है। गोभी का एक नग 20 रुपए में मिल रहा है। कहा जा रहा है कि अब दिवाली बाद ही सब्जियों के दाम उतर सकते हैं, वहीं स्थानीय शहरों से आने वाली सब्जियों की आवक बढऩे की राह व्यापारी देख रहे हैँ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved