भोपाल। मानसून की बेरुखी चारों तरफ विपरीत असर डाल रही है। जिसका खामियाजा आम तौर पर आम आदमी को चुकाना पड़ता। ठीक तरह से बारिश न होने से इस समय सब्जियों के दामों में बेतहासा वृद्धि हो रही है। बारिश कम होने से सब्जी उत्पादन में लागत बढ़ गयी है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन की बसें बंद रहने से और पेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि से भी सब्जियों के दामों पर फर्क दिख रहा है।
सब्जियों के दाम बढ़ोत्तरी से इसका सीधा असर मध्यम व गरीब वर्ग पर पड़ा है। लोगों को सब्जी खरीदने से पहले दस बार सोचना पड़ रहा है। सब्जियों के दाम आज कुछ और हैं तो कल कुछ और हो जाते हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ रही है। कई सब्जियों के दाम धीरे.धीरे बढ़ रहे हैं। वहीं धनिया व मेथी के दामों ने अचानक शतक लगा दिया है। इस समय धनिया दो सौ रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है, तो मेथी की भाजी 130 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इसके अलावा आलू, प्याज, टमाटर, बैंगन, मिर्च, लौकी, करेला, कद्दू, लहसुन इत्यादि के दाम भी 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। अचानक से बढ़े दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मानसून अभी तक मेहरबान नहीं हुआ है। जिससे अधिकांश सब्जियों के निरंतर दाम बढ़ रहे हैं।
जिन सब्जियों की आवक सबसे कम है, उन सब्जियों के दामों में बेहद तेजी से उछाल आ रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां महंगी होने के अन्य कारण भी हैं। इस समय परिवहन के सुगम साधन बंद हैं व पेट्रोल, डीजल की कीमत भी बढ़ गई है। जिससे सब्जियां महंगी हो रही हैं। सब्जी खरीदने सब्जी मंडी पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि संक्रमण काल की वजह से अभी आय कम हो रही है। लेकिन सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है। शहर की गली मोहल्लों में जो भिंडी, तुरई, कद्दू, लौकी रहवासी 30-40 रुपए किलो में खरीद रहे हैं। इस सब्जी को वे किसान से 5-8 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदते हैं। ऐसे में आम आदमी के लिए जहां सब्जियों के दाम अधिक हैं, वहीं किसानों को उसका उचित महनताना भी नहीं मिल पा रहा है। खास बात यह है कि खेत सब्जी काटकर उसे घर ले जाने और फिर उसे शहर तक लाने का खर्चा भी किसान वहन करते हैं। सब्जियों के अत्यधिक कम दाम मिलने के कारण किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है।
सब्जियों के थोक रेट
सब्जी कीमत
टमाटर 70-80
आलू 20-25
भिंडी 15
हरी मिर्ची 50
बैगन 10-15
तोरई 10-12
अरबी 10-15
कद्दू 10-12
धनिया 50 से 60
खुदरा के दाम
सब्जी कीमत
आलू 40
भिंडी 30-40
हरी मिर्ची 100-120
बैगन 30-40
तोरई 30-40
अरबी 50
कद्दू 30-40
धनिया 150-180
किसानों को मिलने वाली कीमत
सब्जी कीमत
भिंडी 8
ग्वार फली 10-15
तोरई 6-8
लौकी 5-6
कद्दू 6-8
धनिया 20-30
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved