इंदौर न्यूज़ (Indore News)

थोक मंडी से ठेलों से घर पहुंचने पर सब्जी के भाव डबल

  • – महंगी सब्जियों से फिलहाल राहत नहीं
  • – आलू-प्याज भी खेरची में 40 पार
  • – राजस्थान की टेन्सी, गिल्की और भिंडी भा रही

इंदौर। आम उपभोक्ता को महंगी सब्जी के दाम चौंका रहे हैं। तकरीबन 3 सप्ताह से सब्जियों के खेरची दाम में जो तेजी बनी हुई है, वह फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। थोक मंडी में सब्जियों के दाम 20 से 35 और 40 रु. किलो तक जा रहे हैं तो चोइथराम मंडी से ठेलों पर उपभोक्ता तक पहुंचते-पहुंचते सब्जियों के दाम डबल हो रहे हैं।

सब्जियों के दाम ज्यादा होने के कारण इन दिनों थाली से सब्जियां सिमट रही हैं, वहीं आलू-प्याज के दाम भी खेरची में बेस्ट क्वालिटी 40 रुपए किलो सबको चौंका रहे हैं। आलू के दामों में इतनी बड़ी तेजी पहले देखने को नहीं आई। सब्जी व्यापारी सलीम चौधरी ने बताया कि कोटा की तरफ से आने वाला टमाटर 700 से 800 रु., महाराष्ट्र संगमनेर से आने वाला टमाटर 1000 से लेकर 1250 रुपए थोक में प्रति कैरेट चल रहा है, वहीं बेंगलुरु से भी आज टमाटर की आवक इंदौर की मंडी में हुई है।

भिंडी 25 से 30 रुपए, धनिया 70 से 100, मिर्ची 50 से 70, पालक 50, मैथी 60, गवार फली 60, बैंगन 20, केरी अचार की 50 से 60 रुपए किलो, सूरजना की फली 100 रुपए किलो, गोभी का फूल 30 रु. नग, अदरक 60 से 80 रुपए किलो, लहसुन 150 से 200 रुपए किलो, आगरा का आलू 20 रुपए किलो, इंदौर लोकल आलू 30 रुपए किलो, नींबू 2 से 5 रुपए नग तक बिक रहा है। लगातार सभी सब्जियों में तेजी बनी हुई है। केरल की तरफ से आने वाली कटहल 60 रुपए किलो, बैंगन हरे कांटे वाले 20 रुपए किलो, काले बैंगन 15 रुपए किलो, नई फसल अरबी के पत्ते 2 रु. का एक बिक रहा है। इसी तरह प्याज में भी लगातार तेजी बनी हुई है। थोक में प्याज 25 से लगाकर 30 रुपए किलो तक बिक रहा है।

राजस्थान – महाराष्ट्र सब्जियों की आवक

राजस्थान के कोटा और समीपस्थ क्षेत्र से आने वाला टमाटर का हल्का माल अब कम हो रहा है। योगेश विरहे ने बताया कि महाराष्ट्र के बाद अब बेंगलुरु से अच्छी क्वालिटी का माल इंदौर मंडी में आना शुरू हो गया है, लेकिन यहां का टमाटर महंगा मिल रहा है। इसके साथ ही राजस्थान से गिल्की, टेंसी, भिंडी की बड़ी आवक हो रही है। महाराष्ट्र से अदरक, मिर्ची और धनिया इंदौर मंडी में पहुंच रहा है।

Share:

Next Post

MP: अब विधायकों और हारे हुए उम्मीदवारों से मिलेंगे चव्हाण

Thu Jul 4 , 2024
कांग्रेस की करारी हार के कारण जानने के लिए लंबी कवायद प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों से भी रूबरू होंगे इंदौर। कांग्रेस (Congress) के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश (MP) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पार्टी की करारी हार के कारण जानने में पूरी ताकत लगा रखी है। पार्टी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी […]