इंदौर। बंगाली चौराहा से लेकर होलकर प्रतिमा और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में सडक़ पर लगी सब्जी मंडी के कारण जाम की नौबत होती थी। निगम ने करीब 175 से ज्यादा सब्जी व्यापारियों को बंगाली ब्रिज के बोगदों में जगह दे दी है और वहां कामकाज भी शुरू हो गया है। इसी प्रकार तीन इमली और गोपुर से मंडी की ओर जाने वाले ब्रिज के नीचे भी स्ट्रीट वेंडरों की बसाहट की गई है।
बंगाली कालोनी के आसपास की दर्जनों कालोनियों के रहवासी सुबह-शाम सडक़ों पर हुए कब्जों के कारण परेशान रहते थे। सबसे ज्यादा दिक्कत सडक़ के आसपास लगने वाले ठेलों के कारण होती थी। निगम ने कुछ वर्ष पहले वहां सडक़ चौड़ीकरण का कार्य किया था, लेकिन उसके बावजूद ठेले वालों के कारण पूरे मार्ग का कबाड़ा हो जाता था। मार्केट और राजस्व विभाग की टीम ने अफसरों के निर्देश पर सर्वे कर सभी की सूची बनाई और उन्हें बंगाली ब्रिज के नीचे जगह आवंटित कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक वहां दोनों छोर पर 82-82 दुकानें लगी हैं। इसी प्रकार तीन इमली ब्रिज के नीचे भी इतने ही दुकानदारों को जगह दी गई है। ब्रिज के आसपास और तीन इमली चौराहे पर बड़ी संख्या में सडक़ किनारे लगने वाली दुकानों के कारण यातायात की फजीहत होती थी। गोपुर चौराहे से चोइथराम मंडी जाने वाले पुल के नीचे अन्नपूर्णा और आसपास के कई अन्य ठेलेवालों को सर्वे के बाद जगह दे दी गई। हालांकि बाद में कई लोगों ने उनके नाम नहीं जुड़े होने की शिकायत अफसरों को की है और इस मामले को दिखवाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved