मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahadia) इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स (SKY Force) को लेकर चर्चा में हैं। वीर ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही वीर पहाड़िया लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने बाता कि जब सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने कॉफी विद करण में उनका जिक्र किया था तो उनका रिएक्शन क्या था। वीर ने कहा कि वो हैरान रह गए थे।
कॉफी विद करण में अपना जिक्र सुनने के बाद कैसा था रिएक्शन?
दरअसल, साल 2022 में कॉफी विद करण के एक एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर पहुंची थीं। दोनों से उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर सवाल हुआ था। सवाल दो भाइयों को डेट करने से जुड़ा था। उस वक्त वीर का जिक्र एपिसोड में हुआ था। वीर ने कहा कि जब वो हुआ तो वो हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा, “तो जब हुआ तो मैं हैरान था क्योंकि पता नहीं बड़ा प्लेटफॉर्म है और मैं तब एक फिल्म में एडी था और मैं चाहता था कि कोई कुछ जाने नहीं, अभी सब लोग जानने लग गए थोड़ा तो मैं थोड़ा शरमा गया था बस।”
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले वीर पहाड़ियाको डेट कर रही थीं। वहीं, जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही थीं। दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था, लेकिन बाद में दोनों ने फिर साथ आने का फैसला लिया। जाह्नवी इस वक्त वीर पहाड़िया के भाई शिखर को डेट कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved