img-fluid

वेदिका ठाकुर गोलीकांड मामला:आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के निवास पर भी गरजेगा बुलडोजर!!!

June 29, 2023

  • नगर निगम भवन शाखा ने मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 307 (77)के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया था

जबलपुर। वेदिका ठाकुर हत्याकांड मामले में फंसे आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के पिता लीलाधर विश्वकर्मा के गंगा नगर स्थित मकान नंबर 1762 में हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर नोटिस जारी किए था जिसका जवाब देने तय की गई मियाद अब खत्म हो गई है। वेदिका ठाकुर गोली कांड मामले में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते कल कांग्रेस कार्यकर्ता भी बुलडोजर लेकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर नगर निगम भवन शाखा का नोटिस वायरल हुआ जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर भी बुलडोजर चलने की संभावना है।


गौरतलब है कि अमूमन जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ प्रदेश शासन माफिया विरोधी मुहिम के तहत एक्शन ले रहा है । इस बीच प्रियांश विश्वकर्मा के भाजपा नेता होने की खबरों के साथ बार-बार विपक्ष यह आरोप लगा रहा था कि उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और यही वजह है कि प्रशासन उसके घर पर बुलडोजर नहीं चला रहा ,,,,जबकि सामान्य व्यवहार अपनाया जाए तो यह अपराध भी जघन्य श्रेणी में ही आता है ,,,,जहां 25 साल की एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्रियांश विश्वकर्मा के पिता को हुए इस नोटिस के जवाब की मियाद खत्म हो चुकी है ऐसे में आने वाले दिनों में क्या आरोपी प्रयास विश्वकर्मा के घर पर भी बुलडोजर गरजेगा यह देखना होगा।

Share:

सजदे में झुके सिर, दुआ को उठे हाथ

Thu Jun 29 , 2023
कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा पर सुबह मस्जिदों में नमाज़ अता घरों में हुई कुर्बानी, दावतों का सिलसिला जारी, रानीताल ईदगाह में मौलाना ने की तकरीर जबलपुर। कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा पूरी दुनिया के साथ शहर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10.30 बजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved