अयोध्या । अयोध्या में (In Ayodhya) भूमि पूजन से पहले शुरू हुए (Started before Bhoomi Pujan) वैदिक अनुष्ठान (Vedic Rituals) मकर संक्रांति पर आज (On Makar Sankranti Today) समाप्त हो जाएंगे (Will End) । 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन से 108 दिन पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुए वैदिक अनुष्ठान सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर समाप्त हो जाएंगे ।
एक दिन बाद राम मंदिर का एक सप्ताह तक चलने वाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा: राम मंदिर के सफल निर्माण के लिए वेदों और श्लोकों का पाठ और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह राम जन्मभूमि पर इस निरंतर अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य था।
अब, जब राम लला का सप्ताह भर चलने वाला अभिषेक समारोह मंगलवार (16 जनवरी) को शुरू होगा, तो राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे वैदिक अनुष्ठान मकर संक्रांति पर समाप्त हो जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन अनुष्ठानों के लिए कई राज्यों के पुजारियों को बुलाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved