img-fluid

PMO और संसद भवन में लगेगी वैदिक घड़ी, 189 भाषाओं में हो रही तैयार

  • March 03, 2025

    उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में स्थापित देश की पहली वैदिक घड़ी (Vedic Clock) के लोकार्पण के बाद अब विक्रमादित्य वैदिक दीवार घड़ी जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय और नए संसद भवन (Prime Minister’s Office and New Parliament House) में लगाई जाएगी. भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वैदिक घड़ी के छोटे स्वरूप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया है. इसी तरह की 100 से ज्यादा वैदिक घड़ियों को बनाकर देश-विदेश में भी भेजा जाएगा.

    बता दें कि उज्जैन के जंतर मंतर पर लगी वैदिक घड़ी का करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री ने वर्चुअल जुड़कर लोकार्पण किया था. अब वैदिक घड़ी के मॉडल को छोटे स्वरूप यानी दीवार पर लगने वाली घड़ी की तरह बनाया जा रहा है, जिसे लोग घर और ऑफिस की दीवारों पर लगा सकेंगे. इन घड़ियों को देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों, अन्य बड़े मंदिरों और संस्थानों में लगाने के लिए भेंट किया जाएगा.


    इस तरह की करीब 100 से अधिक घड़ियां बनाई जा रही हैं. विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि वैदिक घड़ी के ऐप का लोकार्पण 30 मार्च, गुड़ी पड़वा के दिन किया जाएगा. करीब 189 भाषाओं में दीवार घड़ी को बनाया जा रहा है. इन घड़ियों में चिप लगाई गई है, जिससे लाइट जाने पर भी घड़ी बंद नहीं होगी और समय स्वचालित रूप से सेट हो जाएगा.

    मुख्यमंत्री के सलाहकार श्रीराम तिवारी ने बताया कि ग्लोबल समिट के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को घड़ी भेंट करने के बाद आग्रह किया कि इसे प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन में भी लगाया जाए. फिलहाल यह घड़ी उज्जैन के विक्रमादित्य शोध पीठ के कार्यालय में लगी हुई है और जल्द ही इस तरह की नई घड़ियों को तैयार किया जाएगा.

    Share:

    IPL में 10 सेकंड के एड के लिए इतनी है फीस, कमाई के लिए अंबानी ने बनाया ये प्लान

    Mon Mar 3 , 2025
    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, और इसके साथ विज्ञापनदाताओं और स्पोंसर्स (Advertisers and sponsors) ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं. दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीगों में से एक माने जाने वाले आईपीएल का आधिकारिक प्रसारण (Official broadcast of IPL) और स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोस्टार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved