मुम्बई। वोल्वो और आयशर समूह के संयुक्त उद्यम वीई वाणिज्यिक वाहनों (वीईसीवी) की अक्टूबर 2020 में बिक्री 11.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 4,200 इकाई रही। कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 3,755 इकाइयां बेचीं थी।
वीई वाणिज्यिक वाहन (वीईसीवी) ने एक सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों की कुल बिक्री 4,130 इकाइयों की दर्ज की गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 3,681 यूनिट्स थी। इसके अलावा वोल्वो ट्रकों की कुल बिक्री 70 इकाई रही। वोल्वो ने गत वर्ष की समान अवधि के दौरान बिक्री 74 इकाई की थी।
घरेलू बाजार में, आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों की बिक्री पिछले महीने 3,815 इकाइयों की थी, जो एक साल पहले इसी महीने 3,309 इकाइयां थीं।
पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों के आयशर ब्रांड का निर्यात अक्टूबर में 315 इकाइयों रही, जो पिछले साल इसी माह में यह 372 इकाई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved