भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल (Election atmosphere in Madhya Pradesh) गर्म है। आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगी है। मुरैना (morena) में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बीजेपी में गुटबाजी को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जयवर्धन सिंह पहले अपना घर संभालें, हमारे यहां कोई गुटबाजी नहीं।
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार देर रात ग्वालियर पहुंचे थे और उसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और उन्होंने और रोड शो किया। उसके बाद ग्वालियर पहुंचे। कटनी के लिए आज रवाना हो गए। उन्होंने दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बारे में कहा कि कांग्रेस में सब ठीक नहीं है। जयवर्धन पहले अपना घर संभाल लें फिर दूसरों की बात करें। भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है।
शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कमलनाथ को नॉनसेंस पॉलीटिशियन नॉनसेंस पार्टी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन पर निशाना साधा और कमलनाथ के नगरीय निकाय चुनावों में मतदान न करने पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा जो व्यक्ति लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा नहीं लेता उसे जनता से वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है। कमलनाथ नगरीय निकाय चुनावों को बेहद छोटा समझते हैं, जबकि बीजेपी के लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved