भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज भी गुजरात चुनाव प्रचार पर रहेंगे। शर्मा अहमदाबाद के विधानसभा क्षेत्र क्र. 55 साबरमती के साबरमती वार्ड में पार्टी प्रत्याशी हर्षदभाई पटेल के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रचार के दौरान व्यापारी एसोसिएशन एवं पंजाबी समाज की बैठक में भाग लेंगे। वहीं बड़ौदा भायली में गुजरात चुनाव प्रचार में लगे मध्यप्रदेश के प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
विष्णुदत्त शर्मा प्रात: 9 बजे साबरमती वार्ड में कैल्ला माता जी के मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। प्रात: 9.30 बजे श्रीमती अंजू बेन के निवास पर जैन समाज के नेताओं के साथ बैठक और प्रात: 10.30 बजे श्रीमती चंचल बेन परमार के निवास पर अनुसूचित जाति के अग्रणियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। प्रात: 11.30 बजे सुभाष भाई शाह के निवास पर साबरमती के व्यापारियों एवं एसोसिएशन के प्रमुख एवं सचिव के साथ बैठक में भाग लेंगे। श्री शर्मा दोपहर 12.30 बजे लोकेश भाई बत्रा के निवास पर पंजाबी समाज के अग्रणियों के साथ बैठक करने के पश्चात भोजन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शाम 7 बजे अहमदाबाद से पटेल रिसोर्ट, भायली बड़ौदा पहुंचकर मध्यप्रदेश के प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। रात्रि 9 बजे गुजरात बड़ौदा से मध्यप्रदेश झाबुआ रवाना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved