भोपाल: कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ कानूनी लड़ाई (legal battle) लड़ने के लिए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिग्विजय सिंह को ये जिम्मेदारी दी और प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध कमेटी गठित की. इसपर अब प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई है.
कांग्रेस की कानूनी लड़ाई कमेटी पर वीडी शर्मा (VD Sharma) ने तंज कसते हुए कहा आतंकियों का समर्थन करने वाले दिग्गी कांग्रेस की कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. ये कांग्रेस की हकीकत है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने कहा कमलनाथ ने जो कमेटी बनाई है, उसके चेयरमैन दिग्विजय सिंह हैं. यह वही दिग्विजय सिंह हैं जो मोहन चंद शर्मा (Joe Mohan Chand Sharma) की शहादत पर आतंकवादी का सम्मान करने गए थे.
माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Honorable Supreme Court) ने उस आतंकी को फांसी की सजा दी थी. दंगा भड़काने के लिए गलत फोटो का उपयोग करके ट्वीट करते हैं. ऐसे दिग्विजय सिंह कांग्रेस की कमेटी के चेयरमैन होते हैं. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाने के आरोप पर वीडी शर्मा ने पलटवार कर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. कोई झूठे मुकदमे नहीं लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा लगातार राजनीतिक विरोधियों खासकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.
कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे प्रकरणों में फंसा कर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे सभी मामलों में कांग्रेस कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. साथ ही इसके लिए राजनीतिक स्तर पर संघर्ष ठोस रणनीति पर काम करेगी. कमेटी में सभी संभाग से एक-एक सदस्य नियुक्त किए गए हैं. रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा पर गलत फोटो ट्वीट करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ होशंगाबाद, भोपाल सहित कई जगहों पर FIR दर्ज हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved