भोपाल: दिल्ली में आयोजित (held in Delhi) होने जा रहे दो दिवसीय बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP national convention) को लेकर बीजेपी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. पत्रकार वार्ता में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD Sharma), इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य नेता शामिल हुए. पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राष्ट्रीय अधिवेशन से संबंधित जानकारी दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में आयोजित हो रहा है.
राष्ट्रीय अधिवेशन भारत मंडप प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जबकि समापन सत्र में 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन का पंजीकरण कल दोपहर 17 फरवरी से सुबह 11 बजे से शुरू होगा. तीन बजे उद्घाटन सत्र होगा. राष्ट्रीय अधिवेशन 18 फरवरी को दोपहर दो बजे पीएम मोदे के संबोधन के साथ समाप्त होगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन में देश भर के सभी प्रमुख कार्यकर्ता जैसे मध्य प्रदेश के हमारे जितने भी चुने हुए जनप्रतिनिधि जिसमें नगर पंचायत से लेकर सांसद तक. जिलाध्यक्ष से लेकर ऊपर के प्रदेश के पदाधिकारियों से लेकर मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. मध्य प्रदेश से लगभग 1226 बीजेपी कार्यकर्ता अपेक्षित हैं. वे सभी आज रात या कल सुबह तक दिल्ली पहुंचेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश से शामिल होने वाले नेताओं में बीजेपी के सभी सांसद, सभी विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं जिला प्रभारी, सभी लोकसभा प्रभारी, लोकसभा समन्वय और लोकसभा चुनाव की दृष्टि से नियुक्ति अन्य प्रभारी भी अपेक्षित हैं.
इसके अलावा प्रदेश संवाद प्रमुख और अन्य, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी समर्थित सभी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी दिल्ली अधिवेशन के लिए अपेक्षित हैं. दिल्ली में आयोजित अधिवेशन में मध्य प्रदेश के नेताओं के ठहरने, भोजन, बैठक पास और वाहन व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली नेतृत्व में मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवान सबनानी को जिम्मेदारी सौंपी है. भगवानदास सबनानी एक दिन पहले ही गुरुवार (15 फरवरी) को पहुंच गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved