img-fluid

वीडी शर्मा बोले- दो-तीन दिनों में सभी जिलाध्यक्ष के नाम होंगे घोषित, शराबबंदी का विचार सराहनीय

January 13, 2025

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) ने पार्टी कार्यालय में संगठन पर्व और प्रदेश के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन पर्व को पूरे उत्साह और उमंग के साथ ऐतिहासिक बनाया। पार्टी की संवाद और समन्वय पद्धति के तहत यह प्रक्रिया पूरी हो रही है।

शर्मा ने कहा कि दो जिलाध्यक्षों के नाम पहले ही घोषित हो चुके हैं और आज कुछ अन्य जिलों में भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो-तीन दिनों में सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर दिए गए बयान का स्वागत करते हुए शर्मा ने इसे एक सराहनीय कदम बताया।


शर्मा ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और हिंदुत्व का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरें गांधी जी और बाबा साहब आंबेडकर से ऊपर लगाकर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा गांधी जी और बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। संगठन पर्व को लेकर शर्मा ने कहा कि यह पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इसे कार्यकर्ताओं ने पूरे समर्पण और जोश के साथ मनाया।

Share:

कालकाजी विधानसभा सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) कालकाजी विधानसभा सीट से (From Kalkaji Assembly Seat) कल नामांकन दाखिल करेंगीं (Will file nomination Tomorrow) । इससे पहले आतिशी ने आज कालकाजी मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया । कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद सीएम आतिशी ने गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved