नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की सहयोगी कंपनी वीसीपीएल के नई दिल्ली टेलीविजन में हिस्सेदारी खरीदने (Adani Group-NDTV Deal) के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब वीसीपीएल ने कहा है कि इस सौदे के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी की कोई अनिवार्यता नहीं है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीसीपीएल का कहना है कि यह सौदा सेबी के 27 नवंबर 2020 को एनडीटीवी के फाउंडर-प्रमोटर्स राधिका और प्रणय रॉय पर लगाए गए प्रतिबंध के आदेश के दायरे में नहीं आता है. सेबी के आदेश के मुताबिक आरआरपीआर मामले में किसी तरह से पक्ष नहीं है.
वीसीपीएल ने कहा कि आरआरपीआर को उसके साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का पूरी तरह पालन करना ही होगा. बता दें कि आरआरपीएल एनडीटीवी की प्रवर्तक कंपनी है, जिसके पास मीडिया कंपनी के 29 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स हैं. इसके उलट, एनडीटीवी ने बृहस्पतिवार को स्टॉक एक्सचेंजों की दी जानकारी में कहा था कि फाउंडर प्रमोटर्स पर सेबी की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के कारण फिलहाल अडानी ग्रुप उसके स्टॉक्स का अधिग्रहण नहीं कर सकते हैं. साथ ही कहा था कि इस सौदे के लिए अडानी ग्रुप को सेबी की मंजूरी लेनी होगी. लिहाजा, अडानी समूह अभी ये सौदा पूरा नहीं कर पाएगा. वीसीपीएल ने एनडीटीवी की ओर से दी गई इसी जानकारी के जवाब में नया दावा पेश किया है.
वीपीसीएल ने आरआरपीआर को दिया था ब्याजमुक्त कर्ज
वीपीसीएल ने आरआरपीआर को 2009 और 2010 में 403.85 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त कर्ज दिया था. इसके बदले में आरआरपीआर ने वीपीसीएल को वारंट जारी किए थे, जो वीपीसीएल को आरआरपीआर में 99.9 फीसदी इक्विटी शेयर में वारंट को तब्दील करने का अधिकार देते हैं. बता दें कि आरआरपीआर होल्डिंग के पास एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में एनडीटीवी ने कहा था कि फाउंडर-प्रमोटर्स प्रणय रॉय और राधिका रॉय पर सिक्योरिटीज की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष खरीद-फरोख्त पर सेबी ने 26 नवंबर 2022 तक के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है. लिहाजा, अधिग्रहण के लिए सेबी की मंजूरी की दरकार होगी.
एनडीटीवी के अप्रत्यक्ष अधिग्रहण से जुड़ा है मामला
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह उलझा हुआ मामला अडानी समूह की ओर से एनडीटीवी के अप्रत्यक्ष अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है. अडानी समूह ने 23 अगस्त 2022 को एनडीटीवी में 29 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. यही नहीं, अडानी समूह ने अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर की पेशकश भी की है. बताया गया था कि वीसीपीएल ने आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 फीसदी स्टॉक्स के अधिग्रहण के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है. इस पर एनडीटीवी ने कहा कि इस सौदे में मीडिया कंपनी के प्रमोटर्स की ना तो सहमति ली गई और ना ही उन्हें कोई सूचना दी गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved