img-fluid

वेटिकन: पोप फ्रांसिस की हालात गंभीर, सांस लेने में हो रही है परेशानी

  • February 23, 2025

    रोम. निमोनिया (Pneumonia) और श्वसन संक्रमण (respiratory infection) से जूझ रहे पोप फ्रांसिस (Pope Francis) की हालत (condition) शनिवार को गंभीर (serious) हो गई। उन्हें लंबे से दमा संबंधी श्वास समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है। वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण के कारण एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और जांच में पता चला कि उनमें एनीमिया की स्थिति है।

    पोप फ्रांसिस (88) को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था। चिकित्सकों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है।


    चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा टसेप्सिसट की शुरुआत होना होगा, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। पोप की मेडिकल टीम ने कहा कि शुक्रवार तक किसी भी तरह के सेप्सिस का कोई संकेत नहीं मिला तथा विभिन्न दवाओं के सेवन का फ्रांसिस पर असर हो रहा है।

    फ्रांसिस के कुछ कार्डिनल्स ने गुरुवार को इस सवाल पर प्रतिक्रिया देना प्रारंभ किया था कि अगर फ्रांसिस गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं और पद पर बने रहने में असमर्थ हो जाते हैं तो क्या वे इस्तीफा दे सकते हैं। पोप बेनेडिक्टXVI द्वारा पोप के सेवानिवृत्त होने की पहल शुरू करने बाद फ्रांसिस ने कहा था कि वे सेवानिवृत्त होने पर विचार करेंगे।

    पिछले 600 वर्षों में बेनेडिक्ट सेवानिवृत्त होने वाले पहले पोप बने थे, उन्होंने 2013 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फ्रांसिस 2023 में निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित हुए थे और उन्हें सर्दियों में श्वसन संक्रमण होने का खतरा रहता है।

    Share:

    Weather : देश के कई राज्यों में आज हो सकती है बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

    Sun Feb 23 , 2025
    नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव (Change weather.) होने की संभावना है। आईएमडी ने 24 फरवरी रात को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में 23 फरवरी को आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved