• img-fluid

    30 मई को है वट सावित्री व्रत, सास को दें ये तोहफा, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति

  • May 27, 2022

    नई दिल्‍ली । वट सावित्री व्रत(Vat Savitri Vrat) महिलाओं के लिए सुहाग के रखे जाने वाले प्रमुख व्रत में से एक है। इसे कुछ स्‍थानों पर बड़अमावस क‍हते हैं और इसमें बरगद के पेड़ (banyan tree) की पूजा की जाती है। इस बार वट सावित्री व्रत के दिन सोमवती अमावस्‍या (Somvati Amavasya) का शुभ संयोग बन रहा है, इस कारण से यह व्रत और भी खास माना जा रहा है। इस अमावस्‍या पर स्‍नान, दान और ध्‍यान का भी खास महत्‍व (special importance) होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं (married women) बरगद के पेड़ के चारों ओर परिक्रमा करके उसकी पूजा करते हैं। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं अपनी सास को बायना भी देती हैं। इसे कुछ स्‍थानों पर सौभाग्‍य पिटारी या फिर सुहाग पिटारी कहा जाता है। आजकल इस सुहाग पिटारी (honey box) में सुहाग की सामिग्री के साथ उपहार भी देने का चलन है। आइए जानते हैं इस बायना में सास को क्या दिया जाता है।



    सास को देने वाले बायने की सामिग्री
    आजकल इस सुहाग पिटारी में रखकर सास को उपहार भी दिए जाते हैं। इसमें भीगे चने, पूरी, प्रसाद, फल, सिंदूर, सीसा, काजल, मेंहदी, चूड़ी, बिंदी, बिछिया, साड़ी आदि एक बांस की टोकरी या फिर किसी स्टील के डिब्बे में रखकर दी जाती है। सुबह की पूजा पूरी कर लेने के बाद सास को यह सामिग्री दी जाती है और सास से सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद प्राप्‍त किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन सास को उपहार देने से आपको अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और सास के साथ आपका रिश्‍ता और गहरा होता है।

    वट सावित्री व्रत का महत्‍व
    बड़ अमावस्‍या यानी वट सावित्री व्रत बहुत ही महत्‍वपूर्ण व्रत में से एक है। पौराणिक मान्‍यता है कि इस दिन सावित्री यमराज से अपने पति सत्‍यवान के प्राण वापस लेकर आईं थीं। इसलिए इस व्रत को बेहद खास माना जाता है और महिलाएं सावित्री जैसा अखंड सौभाग्‍य प्राप्‍त करने के लिए इस व्रत को पूरी श्रृद्धा और आस्‍था से करती हैं। वहीं ज्‍योतिषीय मान्‍यताओं के अनुसार बदगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश तीनों का वास होता है। इसलिए इस पेड़ की पूजा करने से तीनों देवों की कृपा से महिलाओं को अखंड सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि पौराणिक काल की सर्वाधिक पतिव्रता स्‍त्री सावित्री ने यमराज से अपने पति के प्राण वापस पाने के लिए बदगद के पेड़ के नीचे बैठकर ही तपस्‍या की थी, इसलिए इस दिन को बड़अमावस्‍या भी कहा जाता है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करते हैं.

    Share:

    आयुष्मान खुराना ने अपने कंधों संभाली फिल्म की पूरी कमान, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

    Fri May 27 , 2022
    मुंबई। फिल्म की कहानी उत्तर पूर्व भारत की पृष्ठभूमि पर काम कर रहे अनेक एक अंडरकवर एजेंट जोशुआ (खुराना) पर केंद्रित है, जो भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और राजनीतिक स्थिति को ठीक करने के मिशन पर है जहां काफी समय से दिक्कतें आ रही हैं। इस टास्क के दौरान जोशुआ की मुलाकात एंड्रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved