राजस्थान । राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन की मजबूती के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुटबाजी को छोड़कर ‘एकजुट और एकमुख’ होने की अपील की है। राजे ने यह अपील शनिवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में मदन राठौड़ के दोबारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की।
उन्होंने कहा, ‘हमारी भी जिम्मेदारी है कि अगर मदन राठौड़ का कार्यकाल हमें सफल बनाना है तो फिर हमें गुटबाजी को छोड़कर एकजुट और एकमुख होना पड़ेगा। क्योंकि अगर हम लोग मिलकर साथ चलेंगे तो हम संगठन को जमीन पर अच्छे तरीके से ला सकेंगे।’
राजे ने कहा, ‘राजस्थान का मिजाज अलग ही है। उस मिजाज को समझकर हम अगर जमीन पर उतरते हैं तो मुझे विश्वास है कि जिस तरीके से इस भाजपा परिवार को सींचकर हम लोगों ने इतना बड़ा बना दिया है वैसे ही राजस्थान प्रदेश हमारा पूरा परिवार बन जाएगा।’
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने सदैव पार्टी को आगे रखा है। उन्होंने राठौड़ से अपनी नई टीम में उन कार्यकर्ताओं को शामिल करने की सलाह दी, जो काबिल व जिम्मेदार हों और वैचारिक तरीके से पार्टी का ध्यान रखते हुए अपने क्षेत्र में काम को आगे बढ़ाएं।
इससे पहले राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को शनिवार को निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई का अध्यक्ष घोषित किया गया। पार्टी के चुनाव अधिकारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यहां पार्टी कार्यालय में राठौड़ के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की। वैसे राठौड़ पहले से ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे।
रूपाणी ने कहा, ‘कल पांच अलग-अलग प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मिले। हमारे मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जो प्रस्ताव रखे उनमें एक ही नाम था। उन नामांकन पत्रों की जांच और केंद्र में हमारे वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद अब फैसला हो गया है और मैं घोषणा करता हूं कि मदन राठौड़ हमारे प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे।’
रूपाणी ने राठौड़ को निवार्चन प्रमाणपत्र भी सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के 25 सदस्यों के नाम भी घोषित किए। ये सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे।
इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, डॉ सतीश पूनिया व सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ओंकार सिंह लखावत, नारायण पंचारिया, सीआर चौधरी, अलका गुर्जर, अनीता भदेल, अजय पाल सिंह, निर्मल कुमावत, प्रसनजीत मेहता, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, अनीता गुर्जर, प्रभु लाल सैनी, रमेश यादव, जसवंत सिंह गुर्जर, रामकिशोर मीणा, प्रताप लाल और ओमप्रकाश शामिल हैं।
रूपाणी ने बैठक में कहा, ‘पूरे देश में कमल खिल चुका है। इसका कारण हमारा संगठन है। इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा देश ही नहीं, अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। भाजपा ही ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां वंशवाद या परिवारवाद नहीं चलता।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved