नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में आज हम बात करेंगे आइने के बारे में। घर में आइने को सही दिशा में लगाने से शुभ लाभ (Good Luck) मिलते हैं । वैसे तो आइना घर में सजने-संवरने के लिए होता है लेकिन इसे सही दिशा में लगाने से यह आपकी किस्मत भी बदल सकता है । सही दिशा(right direction) में आइना लगाने से घर से वास्तु सम्बन्धी समस्या कम होती है।
घरों में साधारण रूप से आयताकार और वर्गाकार शीशे लगाये जाते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार बिल्कुल ठीक हैं। जबकि घर में गोल आकार(Round Shape) का और धार वाले शीशे का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए । गोल की जगह आप अष्टकोनीय, यानी आठ कोनो वाल आइना लगा सकते हैं। नुकीले आकार का आइना लगाने से घर में नकारात्मकता आती है और परेशानी बनी रहती है ।
घर में आइना लगाने के लिये उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इस दिशा में आईना लगाने से परेशानियां धीरे-धीरे अपने आप दूर होती चली जाती हैं। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठायेंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved