img-fluid

Vastu Tips : घर में इन चीजों को रखने से नहीं होती आर्थिक तंगी

July 14, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। पैसे कमाने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं. कोई शारीरिक श्रम (manual labour) करता है, तो कोई बौद्धिक श्रम (manual labour). किसी न किसी तरीके से लोग रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए पसीना बहाते रहते हैं. हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर धन की कोई कमी न हो. वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में जानकारी दी गई, जो आपके जीवन में खुशियां ही नहीं लाती हैं, बल्कि व्यक्ति के जीवन से आर्थिक परेशानी और तमाम तरह के दुख परेशानियां दूर करती हैं.

घर में रखें ये चमत्कारी चीज
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए और उनका घर में वास हो, इसके लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन यदि आप घर में सुख शांति नहीं है. आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं और वैवाहिक जीवन में तनाव है, तो आप अपने घर में चांदी का मोर रखें. चांदी के मोर को बेहद ही लाभदायक माना गया है.

इसलिए मिलता है लाभ
बता दें कि चांदी को पहले ही शुभ माना जाता है. वहीं मोर देवी देवताओं को बेहद ही प्रिय होता है. इसी वजह से चांदी का मोर घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा ही नहीं मिलती है, बल्कि धन की कोई कमी नहीं रहती.

नाचता हुए मोर दूर करेगा आर्थिक तंगी
यदि आप आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए हैं, तो घर में चांदी का नाचते हुए मोर की प्रतिमा रखें, इससे धन से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत दूर होती है. यदि वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का तनाव है या कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आपको अपने घर में चांदी का मोर जोड़े में रखें. ऐसा करने से आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और साथ ही आपके वैवाहिक जीवन का तनाव भी दूर होगा.

सुख समृद्धि में होगी वृद्धि
यदि आप अपने ड्राइंग रूम में चांदी का मोर रखते हैं, तो सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. नकारात्मकता दूर होगी और घर में रहने वाले सभी सदस्यों के जीवन में स्थिरता और शांति और सफलता आएगी. पूजा के स्थान पर चांदी का मोर रखने से दोगुना फल प्राप्त होगा. यहां ध्यान ये रखना है कि पूजा घर में रखे जाने वाले मोर की प्रतिमा शांत अवस्था वाली होनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Nepal: ओली की सत्ता में वापसी, आज नियुक्ति और सोमवार को शपथ ग्रहण

Sun Jul 14 , 2024
काठमांडू (Kathmandu)। तीन साल पहले सत्ता से बेदखल हुए केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) एक बार फिर सत्ता पर आसीन होने जा रहे हैं। संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता रहे ओली सबसे बड़ी पार्टी (the biggest party) के समर्थन से तीसरी बार (third time) प्रधानमंत्री पद की शपथ (Sworn in as […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved