img-fluid

वास्‍तु टिप्‍स: मंदिर में रखी इन वस्तुओं को तुरंत कर दें बाहर, वरना छाई रहेगी दरिद्रता

May 15, 2022

नई दिल्‍ली। वास्तु शास्त्र(Vaastu Shaastra) में आज हम बात करेंगे मंदिर में रखी दूषित मूर्तियों (corrupted idols) के बारे में जाने-अनजाने कई बार भगवान की मूर्ति हाथ से छूट जाती है। जिसके चलते उनमें दरार आ जाती है या किसी हिस्से से उनकी किनारी झड़ जाती है, लेकिन अपनी पसंद के चलते या फिर यूं ही कुछ लोग उन मूर्तियों को दूषित होने के बाद भी मंदिर में रखे रहते हैं।



मंदिर (temple) में दूषित मूर्तियों को रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल ठीक नहीं है। किसी भी मूर्ति को दूषित होने के बाद घर में या मंदिर में नहीं रखना चाहिए, उसे तुरंत हटा देना चाहिए और किसी पवित्र नदी (holy river) में विसर्जित कर देना चाहिए या फिर किसी पीपल के पेड़ (peepal tree) के नीचे रख दें। घर में भगवान की दूषित मूर्तियां रखने से वास्तु दोष लगता है और नकारात्मकता बनी रहती है. मूर्ति के अलावा दूषित दीपक भी इस्तेमाल में नहीं लेना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता छाई रहती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करते है। इसे सामान्य सूचना को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Share:

लंका के बाद ईरान में गहराया संकट! सड़कों पर उतरी जनता

Sun May 15 , 2022
तेरहान! श्रीलंका जिस तरह आर्थिक संकट (Economic Crisis) से झूझ रहा हैं यह सभी को मालूम है। यहां तक कि महंगाई (Economic Crisis) को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर आगजनी तक कर रहे हैं।अब ऐसा ही नजारा ईरान में देखने को मिल रहा है। बता दें कि यहां खाद्य पदार्थों (foodstuffs) की कीमतों में तेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved