मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kaporo) की फिल्म ‘बवाल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म में जान्हवी कपूर (Janhvi Kaporo) भी मुख्य भूमिका में हैं। रिलीज होते ही यह फिल्म इंटरनेट की दुनिया में ट्रेंड करने लगी। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान खींचा है। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। वरुण और जान्हवी की ‘बवाल’ को ट्विटर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
View this post on Instagram
एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ ने ओटीटी पर खूब धमाल मचाया है। इस फिल्म में वरुण और जान्हवी पति-पत्नी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पूरी फिल्म में प्यार, तकरार और रिश्तों में तकरार देखने को मिलती है। लोगों को यह फिल्म इसलिए पसंद आई, क्योंकि यह कई भावनाओं का मिश्रण है। फिल्म ‘बवाल’ को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म के बारे में बात करते हुए एक ने लिखा, “वरुण धवन हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं।” एक अन्य ने फिल्म की सराहना करते हुए लिखा, “मैंने अभी बवाल देखा। तभी से मैं वरुण और जान्हवी की एक्टिंग का फैन हो गया हूं। फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है।” कुछ लोगों को वरुण और जान्हवी का ‘बवाल’ काफी पसंद आया है, तो कुछ ने फिल्म की तारीफ भी की है। इन सभी पहलुओं को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved