नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने किसानों से जुड़े MSP के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सरकार से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा करने की अपील की है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों (Three Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। सरकार का कहना है कि आगामी संसदीय सत्र में कानून वापसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। किसानों के अलावा कई नेता भी सरकार से एमएसपी पर कानून की मांग कर चुके हैं।
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शनिवार को पत्र के जरिए कृषि कानून वापस लेने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की बात कही है। उन्होंने लिखा, ‘तीनों कृषि कानून निरस्त करने की घोषणा के लिए मैं आपके बड़े दिल का धन्यवाद देता हूं।’ एमएसपी को लेकर उन्होंने लिखा कि इस मुद्दे के पूरे नहीं होने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की है।
‘1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए’
वरुण ने लिखा कि इस आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसान ‘शहीद’ हो गए हैं और यह फैसला पहले ही ले लिया जाना चाहिए था। उन्होंने लिखा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है कि आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले हमारे किसान भाई-बहनों के परिवारों के प्रति सांत्वना जताने के दौरान, प्रत्येक के लिए 1 करोड़ के मुआवजे की घोषणा की जाए।’ साथ ही उन्होंने किसानों के खिलाफ दर्ज ‘झूठी’ FIR भी खारिज करने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved